अच्छे बजट की उम्मीद में शेयर बाजार झूमा

0
1064

मुंबई। गुरुवार को सरकार द्वारा लोकलुभावन बजट की उम्मीद में शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है। बजट से पहले सेंसेक्स 36,100 अंकों के पार पहुंचा वहीं निफ्टी 11,000 के आकंड़े को पार कर गया।

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स बाजार 135 अंकों की बढ़त के साथ 36,100 पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी में भी बढ़त का दौर जारी है। निफ्टी 44 अंकों की बढ़त के साथ 11,072 पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती घंटो में एक ओर टीसीएस, अदानी पोर्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, यस बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, ऐक्सिस बैंक आदि के शेयर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं, वहीं सनफार्मा, मारुति, डॉक्टर रेड्डी भारती एयरटेल, एनटीपीसी आदि के शेयर्स में गिरावट देखी जा रही है।

इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार पर बजट का प्रेशर साफ देखा गया। सेंसेक्स जहां 69 अंक टूटकर 36,000 अंक के नीचे बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 22 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 11,027 पर बंद हुआ था।