उद्यमियों की समस्याओं का ज्ञापन सरकार को भेजा

0
777

कोटा।  लघु उद्योग भारती की साधारण सभा मंगलवार को पुरुषार्थ भवन में आयोजित की गई। जिसमें  मुख्यतः उद्योग के लिए पानी, मंडी टैक्स, स्टैम्प ड्यूटी , विद्युत दर, GST में कोटा स्टोन की दर आदि समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ। इसके बाद सरकार को ज्ञापन भेजा गया।

साथ ही दिल्ली में निर्मित होने वाले भवन की जानकारी देते हुए सभी उद्यमियों से सहयोग की अपील की गई। मीटिंग में राष्ट्रीय सलाहकार गोविन्दराम मित्तल, प्रदेश अध्यक्ष  ताराचन्द गोयल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कीर्ति कुमार जैन, प्रदेश सचिव अचल पोद्दार, प्रांतीय कोषाध्यक्ष यशपाल भाटिया, प्रांतीय सचिव राजेन्द्र जैन, कोटा इकाई अध्यक्ष विपिन सूद, एवं महामंत्री अंकुर गुप्ता समेतअनेक सदस्य उपस्थित रहे।