नई दिल्ली। लग्जरी कार ब्रैंड लेक्सस ने मार्च 2017 में भारत में एंट्री की। उसके बाद से एक के बाद एक कारें लॉन्च कीं। आज कंपनी ने भारत में अपनी फ्लैगशिप सिडैन LS 500h को लॉन्च कर दिया।
यह 5वीं जेनरेशन लग्जरी सिडैन है और लेक्सस ने इसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत 1.77 करोड़ रुपए रखी है। यह एक स्टाइलस सिडैन है जिसमें शार्प कैरेक्टर लाइन्स, एलईडी हेडलैम्प्स और 20 इंच के अलॉय वील्ज आदि खूबियां हैं।
इनकी वजह से गाड़ी को प्रीमियम लुक मिलता है। इसमें एयर सस्पेंशन है और यह हाइब्रिड फॉर्म पर अवेलेबल होगी। इसमें वी6 पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट दी गई है।
Lexus LS 500h में 3.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। ये मोटर्स 310.8kV की लिथियम आयन बैटरी से पावर लेते हैं। ये मिलकर 354 बीएचपी का पावर आउटपुट देते हैं।
पिछले पहियों को 10 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिए पावर पहुंचता है। महज 5.4 सेकंड्स में यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। लेक्सस का दावा है कि एलएस 500एच एक लीटर में 15.38 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
इसमें 28 तरीकों से अजस्ट की जा सकने वाली फ्रंट सीटें, मसाज वाली हीटेड सीटें, 12.3 इंच का वाइड इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। 2400 वाट का 23 स्पीकर सिस्टम इसका स्टैंडर्ड फीचर है। इस गाड़ी की डिलिवरीज अप्रैल से शुरू होंगी।