RBSE: राजस्थान बोर्ड 9वीं और 11वीं की डेटशीट जारी, देखें पूरा टाइम टेबल

0
4

अजमेर। Rajasthan Board Class 9th 11th Exam 2025 dates : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 9वीं और 11वीं की समान वार्षिक परीक्षा 2024-25 की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 24 अप्रैल से 8 मई 2025 तक आयोजित की जाएंगी। राज्य में पढ़ने वाले करीब 21 लाख छात्र और छात्राएं इसमें हिस्सा लेंगे।

विषयवार परीक्षाएं दो पारियों में होंगी। पहली शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 1.15 से शाम 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी 24 अप्रैल से 8 मई के बीच होंगी। 9वीं की परीक्षाएं 5 मई को जबकि 11वीं की परीक्षाएं 8 मई को खत्म होंगी।

कक्षा 9वीं का टाइम टेबल 2025: यहां देखें

परीक्षा तिथिपारीविषय
24 अप्रैल 2025दूसरीसूचना व प्रौद्योगिकी एवं अध्यवसाय
25 अप्रैल 2025दूसरीराजस्थानी की शौर्य परंपरा
26 अप्रैल 2025दूसरीअंग्रेजी
28 अप्रैल 2025पहलीविज्ञान
30 अप्रैल 2025पहलीहिंदी
01 मई 2025पहलीसामाजिक विज्ञान
02 मई 2025पहलीस्वास्थ्य शिक्षा
03 मई 2025पहलीपंजाबी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी
05 मई 2025पहलीगणित

कक्षा 11वीं का टाइम टेबल 2025: परीक्षा कार्यक्रम 

परीक्षा तिथिपारीविषय
24 अप्रैल 2025दूसरीआज़ादी के बाद का भारतीय इतिहास
25 अप्रैल 2025दूसरीकृषि /जीव विज्ञान / राजनीति विज्ञान / टंकण- अंग्रेजी
26 अप्रैल 2025दूसरीअंग्रेज़ी अनिवार्य
28 अप्रैल 2025पहलीहिंदी
28 अप्रैल 2025दूसरीअर्थशास्त्र
30 अप्रैल 2025पहलीहिन्दी साहित्य/उर्दू साहित्य/सिन्धी साहित्य/भौतिक विज्ञान
30 अप्रैल 2025दूसरीलोक प्रशासन
01 मई 2025पहलीकृषि /रसायन विज्ञान/व्यावसायिक अध्ययन/इतिहास
02 मई 2025पहलीगृह विज्ञान
03 मई 2025पहलीऐच्छिक गणित
03 मई 2025दूसरीभूगोल
05 मई 2025पहलीसंस्कृत साहित्य / कृषि विज्ञान
05 मई 2025दूसरीचित्रकला / टंकण- हिन्दी
06 मई 2025पहलीसमाजशास्त्र
07 मई 2025पहलीकंप्यूटर विज्ञान
08 मई 2025पहलीअंग्रेजी साहित्य

निर्देश: परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्न पत्र छपवाने के बाद जिला स्तर पर सीधे पहुंचाये जाएंगे। जिन जिलों द्वारा प्रश्न पत्रों के पैकेट्स का वितरण सीधे ही ब्लॉक स्तर पर किया जाता है, वहां उक्तानुसार ही पैकेट्स का वितरण किया जायेगा तथा जिन जिलों में पैकेट्स को विद्यालय स्तर पर सीधे ही वितरित कर दिया जाता है, वहां पूर्वानुसार ही पैकेट्स का वितरण विद्यालय स्तर पर किया जायेगा।

परीक्षा तिथि से 03 दिन पहले प्रश्न पत्र जिला स्तर पर पहुंचेगा। परीक्षा तिथि से 02 दिन पूर्व प्रश्न पत्र ब्लॉक स्तर पर पहुंचेगा। प्रश्न पत्रों के वितरण का दायित्व सम्बन्धित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का होगा एवं उसके समुचित प्रबोधन की कार्यवाही सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)-माध्यमिक द्वारा की जायेगी। परीक्षा तिथि से 01 दिन पूर्व प्रश्न पत्र पीईईओ स्तर पर पहुंचेगा। प्रश्न पत्रों के वितरण का दायित्व सम्बन्धित पीईईओ का होगा एवं उसके समुचित प्रबोधन की कार्यवाही सम्बन्धित मुख्य ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी द्वारा की जायेगी।