कोटा। रेल प्रशासन ने ब्लॉक के कारण गंगापुर सिटी-अजमेर डेमू 4 ट्रिप आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसलिए डेमू ट्रेन चार ट्रिप अजमेर से बामनवास तक ही संचालित होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया किमंडल के गंगापुर सिटी-मथुरा रेलखण्ड पर गंगापुर सिटी-छोटी उदई स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 179 पर रोड़ ओवर ब्रिज गर्डर लोन्चिंग एवं गंगापुर सिटी स्टेशन पर स्टील गर्डर लोन्चिंग कार्य 28 फरवरी से 4 मार्च तक किया जा रहा है। इस अधोसंरचना कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है।
इस कार्य हेतु गंगापुर सिटी-अजमेर-गंगापुर के बीच चलने वाली डेमू चार ट्रिप बामनवास-गंगापुर सिटी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 79601 अजमेर-गंगापुर सिटी डेमू एवं वापसी में गाड़ी संख्या 79602 गंगापुर-सिटी डेमू दिंनाक 28 फरवरी, 1, 3 एवं 4 मार्च को दोनों दिशाओं में बामनवास-गंगापुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी अर्थात यह डेमू गाड़ी उक्त चार ट्रिप अजमेर-बामनवास तक के स्टेशनों के बीच संचालित होगी।