स्पीकर बिरला आज से दो दिवसीय कोटा प्रवास पर, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

0
6

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को दो दिवसीय कोटा प्रवास पर आएंगे। वे इस दौरान कोटा-बून्दी में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। स्पीकर बिरला प्रात: 10 बजे से शक्ति नगर स्थित आवास पर आमजन से भेंट करेंगे।

सायं 5.30 बजे नान्ता स्थित आदर्श भारती पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह, सायं 7 बजे विनोबा भावे नगर में बाबा रामदेव जी मेला एवं विवाह सम्मेलन व रात 8 बजे जगपुरा में बंजारा समाज के 12वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे।

रविवार को दोपहर 12:30 बजे यूआईटी ऑडिटोरियम में शिक्षा विभाग कर्मचारी संगठन की वार्षिक साधारण महासभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे थेकड़ा रोड स्थित मधुबन में प्रज्ञा सागर जी महाराज की दीक्षा दिवस की वर्षगांठ में सम्मिलित होंगे। सायं 4 बजे तलवंडी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में ‘अब भारत को देखना है, भारत की ओर’ विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान में भाग लेंगे।