कोटा। रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए सोगरिया होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को मध्यप्रदेश राज्य में जबलपुर मंडल के अंतर्गत बरगवां स्टेशन पर 1 मार्च, से आगामी आदेश तक के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव देने कि अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं।
- गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस बरगवां में आगमन/प्रस्थान प्रातः 05:33 व 05:35 बजे रहेगा।
- गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस बरगवां में आगमन/प्रस्थान रात 20:18 व 20:20 बजे रहेगा।
- गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस बरगवां में आगमन/प्रस्थान प्रातः 05:33 व 05:35 बजे रहेगा।
- गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस बरगवां में आगमन/प्रस्थान रात 20:18 व 20:20 बजे रहेगा।