भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के साथ ‘विचार संगम‘ कार्यक्रम का ऑनलाइन पंजीयन शुरू

0
14

कोटा। Vichar Sangam program Registration: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के एक दिवसीय कोटा प्रवास को लेकर जिलाध्यक्ष राकेश जैन की अध्यक्षता में जीएमए प्लाजा सभागार में भाजपा पदाधिकारियों की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के साथ ‘’विचार संगम ‘’ कार्यक्रम का आयोजन भाजपा कोटा शहर द्वारा रविवार को दोपहर 12 बजे, रोड नंबर 1 डकनिया स्टेशन स्थित केरियर पॉइंट ऑडिटोरियम में किया जा रहा हैं। जिसमें सुधांशु त्रिवेदी कोटा शहर के प्रबुद्धजनों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में व्यवस्था की दृष्टि से भाजपा कोटा शहर द्वारा केरियर पॉइंट ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल फार्म के माध्यम से जानकारी भरकर पंजीयन करवाकर भाग ले सकते हैं।

पोर्टल का लिंक https://forms.gle/THnt1oRHS3MmNqu38 जारी कर दिया गया है ।

आमजन और कार्यकर्ता भी उपरोक्त लिंक पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरकर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर सकते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर भाजपा पदाधिकारियों के साथ चर्चा के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गयी।