नई दिल्ली। REET Admit card: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2024 के एडमिट कार्ड 19 फरवरी को शाम 4 बजे जारी होंगे। इन्हें rajeduboard.rajasthan.gov.in या reet2024.co.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्टों में और 28 फरवरी को एक शिफ्ट में कराई जाएगी। इस बीच कुछ उम्मीदवारों के लिए मायूसी भरी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 90 हजार अभ्यर्थियों को इस बार गृह जिला नहीं मिल पाएगा।
हालांकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रयास किया है कि प्रदेश के कैंडिडेट्स को घर के पास का ही जिला अलॉट किया जा सके। 2 दिनों में 3 शिफ्टों में होने वाले इस एग्जाम में डेढ़ लाख कैंडिडेट्स राज्य के बाहर के होंगे।
पहली बार एडमिट कार्ड में क्यू आर कोड होगा। इससे उम्मीदवार की पूरी जानकारी मिल सकेगी। आवेदन पत्र में लगाई गई फोटो का सेंटर पर लाइव फोटो मिलान करने के लिए फेस रिकग्निशन होगा।
अभ्यर्थी को उसी अवस्था या चेहरे के साथ में परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा जिस अवस्था का फोटो आवेदन पत्र के साथ उसने लगाया होगा। पुरुष अभ्यर्थी ने आवेदन फॉर्म में दाढ़ी के साथ फोटो लगाया है तो उसे केंद्र पर भी दाढ़ी में ही उपस्थिति देनी होगी। ऐसे ही महिला अभ्यर्थी ने चोटी या खुले बालों में फोटो लगाया है तो उसी प्रकार से परीक्षा देने आना होगा। फोटो के साथ फोटो आईडी प्रूफ भी लाना होगा।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर रीट 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने और सबमिट करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- आपका रीट 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
- आगे के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
रीट लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों के रूप में चयन के लिए आयोजित की जाती है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया।