NCDEX पर 9 बजे बाद नहीं होगी ट्रेडिंग

    0
    750

    मुंबई। एग्री कमोडिटीज के वायदा कारोबार के लिए देश के सबसे बड़े एक्सचेंज NCDEX ने सर्कुलर जारी किया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर गैर एग्री कमोडिटीज में रात 9 बजे के बाद कारोबार नहीं होगा, फिलहाल एक्सचेंज के प्लेटफॉर्म पर गैर एग्री कमोडिटीज में रात को 11.30 बजे तक कारोबार होता है लेकिन 2 मई से एक्सचेंज 9 बजे के बाद ट्रेडिंग बंद कर देगा।

    NCDEX ने सिर्फ गैर एग्री कमोडिटीज के लिए ट्रेडिंग के समय में बदलाव किया है, एग्री कमोडिटीज के लिए ट्रेडिंग के समय मे बदलाव नहीं है, अंतरराष्ट्रीय महत्व वाली एग्री कमोडिटीज यानि क्रूड पाम ऑयल, कॉटन, कपास, सोयामील, सोया तेल और चीनी में सुबह 10 बजे से लेकर रात को 9 बजे तक कारोबार होता रहेगा जबकि अन्य सभी एग्री कमोडिटीज में सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक कारोबार होता रहेगा।