12GB रैम और 50MP कैमरे वाला पोको का 5G फोन 10 हजार से कम में

0
40

नई दिल्ली। POCO M7 5G First Sale: 10 हजार रुपये से कम में हैवी रैम, बड़ा डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी और कैमरे वाला फोन चाहिए, तो Poco M7 5G एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। पोको ने हाल ही में इस फोन का भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

अब फोन की पहली सेल कल (7 मार्च) से शुरू होने वाली है। फोन की शुरुआती कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर, धूल और छींटों से सुरक्षा के लिए IP52 रेटिंग, 5160mAh की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50-मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा है। कंपनी का दावा है कि यह 12GB रैम और स्नैपड्रैगन चिप वाला सेगमेंट का पहला फोन है।

मॉडलवाइज कीमत
रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट में आता है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है जबकि 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। बता दें कि ये कीमतें केवल सेल के पहले दिन यानी 7 मार्च के लिए हैं। पहली सेल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस फोन को मिंट ग्रीन, ओशन ब्लू और सैटिन ब्लैक जैसे कलर्स में खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.88 इंच का एचडी प्लस (720×1640 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है। कंपनी का कहना है कि यह सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

कंपनी का कहना है कि यह डिस्प्ले आंखों की सुरक्षा के लिए TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट, फ्लिकर फ्री और सर्कैडियन सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 6GB टर्बो रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX852 प्राइमरी सेंसर है। सेल्फी के लिए, फ्रंट में 8-मेगापिक्सेल का कैमरा है। रियर और फ्रंट दोनों कैमरे 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।

फोन में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी है। हालांकि, फोन बॉक्स में 33W चार्जर के साथ आता है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सुरक्षा के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसे धूल और छींटों से सुरक्षित रहने के लिए IP52 रेटिंग मिली है। फोन का डाइमेंशन 171.88×77.8×8.22 एमएम है और इसका वजन 205.39 ग्राम है।