Stock Market: सेंसेक्स 386 अंक चढ़कर 76288 पर और निफ्टी 23 हजार के पार

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Updated: शेयर मार्केट की शुरुआत आज भी हरे निशान के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236 अंक ऊपर 76138 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 69 अंकों की बढ़त के साथ 23026 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 386 अंक ऊपर 76288 के लेवल पर ट्रैंड कर रहा था। निफ्टी भी तेजी का शतक लगाकर 126 अंक ऊपर 23080 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स में बजाज ऑटो 3.83, बीईएल 2.79, ट्रेंट 2.62, विप्रो 1.89 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में रौनक लौट आई है। बता दें मंगलवार को घरेलू इक्विटी बाजार में दो दिन की गिरावट के बाद रिकवरी रैली देखी गई। सेंसेक्स 535.24 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 75,901.41 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 128.10 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 22,957.25 पर बंद हुआ।

वॉल स्ट्रीट पर एशियाई बाजारों में बुधवार को रात भर की तेजी के चलते बढ़त दर्ज की गई, जबकि एशिया के कई बाजार चंद्र नववर्ष की छुट्टी के कारण बंद रहे। जापान का निक्केई 225 0.62 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.39 प्रतिशत बढ़ा।

गिफ्ट निफ्टी 23,028 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 50 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।