कोटा। Mahakumbh Special train: रेल प्रशासन द्वारा जंघई से अहमदाबाद के लिए शनिवार एवं रविवार को कोटा होकर महाकुंभ वापसी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09404 जंघई जं- अहमदाबाद कुम्भ स्पेशल ट्रेन शनिवार 18 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन जंघई जं. से सुबह 08.30 बजे प्रस्थान कर 10.30 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचकर अन्य स्टेशन होते हुए 23.15 बजे बयाना, अगले दिन 19 जनवरी को रात्रि 00.22 बजे गंगापुर सिटी, 01.15 बजे सवाई माधोपुर, 03.35 बजे कोटा, 05.10 बजे रामगंज मंडी, 05.53 बजे भवानी मंडी स्टेशन होते हुए गंतव्य को जायेगी।