नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 15 तक बढ़ाई

0
4

नई दिल्ली। NEET PG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने पर्सेटाइल में कमी के बाद राउंड 3 के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट – पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2024) काउंसलिंग की संशोधित तिथियों की घोषणा की है। नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।

एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 को राउंड 2 प्रवेश प्रक्रिया के बाद रोक दिया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने 4 जनवरी को सामान्य श्रेणी के लिए नीट पीजी कट-ऑफ को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कट-ऑफ को घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया। पीजी मेडिकल कॉलेजों में खाली सीटों को भरने के लिए यह फैसला लिया गया।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, नीट पीजी राउंड 3 च्वाइस फिलिंग 12 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक चलेगी। जो उम्मीदवार कम कट-ऑफ पर्सेटाइल के अनुसार पीजी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए पात्र हैं, वे 15 जनवरी तक पंजीकरण करा सकेंगे।

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनईबीएमएस) और परीक्षा पारदर्शिता नीट पीजी परीक्षा 2024 के खिलाफ याचिकाओं पर 21 जनवरी को सुनवाई करेगा। भाग लेने वाले मेडिकल कॉलेजों को 24 जनवरी शाम 5 बजे तक इंट्रामसीसी पोर्टल, intramcc.nic.in पर पीजी सीटों की संख्या अपलोड करनी होगी।

नीट पीजी का कार्यक्रम
नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग तारीख
तीसरे राउंड के लिए पंजीकरण26 दिसंबर से 15 जनवरी
विकल्प भरना और लॉक करना12 जनवरी से 16 जनवरी
सीट आवंटन की प्रक्रिया16 से 17 जनवरी
सीट आवंटन परिणाम18 जनवरी
आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग18 जनवरी और 25 जनवरी
नीट पीजी मॉप-अप राउंड
मॉप-अप काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 3 से 5 फरवरी
विकल्प भरना और लॉक करना3 से 6 फरवरी
सीट आवंटन की प्रक्रिया6 से 7 फरवरी
सीट आवंटन परिणाम8 फरवरी
आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग 8 से 15 फरवरी