नई दिल्ली। महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BE 6 Pack 3 को भारत में 26.85 लाख (एक्स-शोरूम, होम चार्जर के बिना) की कीमत पर लॉन्च किया है। महिंद्रा ने ये कार पहली बार 26 नवंबर 2024 को अनवील की थी। इसके टेस्ट ड्राइव्स 7 फरवरी 2025 से शुरू होंगे।
इस कार ने इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में ग्राहकों के लिए नई उम्मीदें जगाई हैं। इस ईवी के साथ महिंद्रा ने अपनी नई टेक्नोलॉजी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन भी पेश की है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।
BE 6 Pack 3 का डिजाइन इसे बेहद स्पोर्टी और आकर्षक बनाता है। शॉर्ट ओवरहैंग्स और बड़े पहिए इसकी स्पोर्टी अपील को और बढ़ाते हैं।इसमें LED लाइट पैकेज और कनेक्टेड टेललैम्प्स दिए गए हैं, जो इसे और मॉडर्न लुक देते हैं।
39,224 रुपये की मासिक EMI
अगर आप BE 6 Pack 3 को एक मुश्त 26.90 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये देकर नहीं खरीदना चाहते हैं, तो महिंद्रा फाइनेंस से थ्री फॉर मी प्रोग्राम के तहत इस ईवी को केवल 39,224 रुपये की मासिक EMI में अपने घर ले जा सकते हैं। रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, BE 6 नई ऊंचाइयों पर प्रदर्शन के मानक स्थापित कर रहा है।
इंटीरियर
इसके इंटीरियर की बात करें तो इसकी इंटीरियर डिजाइन XEV 9e से इंस्पायर लगती है, लेकिन ड्राइवर के लिए ओरिएंटेड डिस्प्ले इसे और खास बनाता है। ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के बीच का काउल-लाइक एलिमेंट इसे एक यूनिक टच देता है।
फीचर्स
महिंद्रा BE 6 Pack 3 में फीचर्स की भरमार है। ग्राहकों को इसमें वायरलेस फोन मिररिंग के साथ डुअल डिजिटल स्क्रीन, रियर वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल जैसा फीचर मिलेगा। इसके अलावा इस ईवी में पैनोरमिक ग्लास रूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड एंड पावर्ड फ्रंट सीट्स, फ्रंट और रियर पैसेंजर्स के लिए USB-C चार्जिंग पोर्ट्स जैसे कई लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसके केबिन को काफी प्रीमियम बनाते हैं।
पावरट्रेन और रेंज
- 79kWh बैटरी पैक
महिंद्रा BE 6 दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें पहला 79kWh बैटरी पैक ऑप्शन है, जिसकी रेंज 682 किमी. है। इसमें बैटरी पैक के साथ इसमें लगा रियर व्हील ड्राइव (RWD) मोटर 284bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। - 59kWh बैटरी पैक
इस ईवी में मिलने वाला दूसरा बैटरी पैक ऑप्शन 59kWh का है, जिसकी रेंज सिंगल चार्ज पर 535 किमी. बताई गई है। इस ईवी के साथ आने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 230bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
किससे होगा मुकाबला?
भारतीय बाजार में कई पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUVs हैं, जिससे इस ईवी की टक्कर दोगी। इसमें मौजूदा टाटा कर्व ईवी, मारुति की अपकमिंग ई-विटारा, हुंडई की आने वाली क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV), MG ZS EV और अन्य कई अपकमिंग ईवी मॉडल शामिल होंगे।
इस ईवी की टेस्ट ड्राइव 7 फरवरी 2025 यानी कि मंगलवार से शुरू हो गई है। इसके बुकिंग की बात करें तो इसकी बुकिंग 14 फरवरी 2025 से ओपेन हो जाएगी। वहीं, मार्च 2025 से इस ईवी की डिलीवरी शुरू होगी। महिंद्रा BE 6 Pack 3 न केवल एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है, बल्कि इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस इसे खास बनाते हैं।
इसकी लॉन्ग ड्राइविंग रेंज, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिजाइन इसे भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में काफी ऊपर ले जा सकता है। अगर आप एक प्रीमियम और पर्यावरण-अनुकूल SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा BE 6 Pack 3 एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।