NEET PG काउंसिलिंग में 15 प्रतिशत अंक लाने वाले भी हो सकेंगे शामिल

0
5

नई दिल्ली। NEET PG 2024 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी 2024 के लिए कटऑफ प्रतिशत को कम कर दिया है। एमसीसी ने कहा है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार, नीट पीजी काउंसेलिंग 2024 के लिए पर्सेंटाइल कम कर दिया गया है।

सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (इडब्ल्यूएस) के उम्मीदवार, जो 15 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, वे नीट पीजी 2024 काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे।

एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए संशोधित योग्यता प्रतिशत 10 प्रतिशत और उससे अधिक निर्धारित किया गया है। यह फैसला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) और मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एनएमसी) के परामर्श से किया गया।

यह सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होगा। संशोधित कटऑफ आगे के राउंड में लागू होगी। गौरतलब है कि पिछले साल भी सभी श्रेणियों में नीट पीजी क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को घटाकर शून्य कर दिया गया था। 2022 में, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ को 50वें पर्सेंटाइल से घटाकर 35वें पर्सेंटाइल कर दिया गया।

अनारक्षित दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए, कट-ऑफ को 45वें पर्सेंटाइल से घटाकर 20वें पर्सेंटाइल कर दिया गया। इस बीच, एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों (इन श्रेणियों के दिव्यांग उम्मीदवारों सहित) के छात्रों के लिए कट-ऑफ को 40 पर्सेंटाइल से घटाकर 20 पर्सेंटाइल कर दिया गया।

तीसरे राउंड की आवंटन सूची आज
काउंसेलिंग राउंड-3 का सीट आवंटन रिजल्ट छह जनवरी को जारी होगा। जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की जायेगी वे 13 जनवरी तक रिपोर्ट कर सकते हैं और डेटा का सत्यापन 14 से 15 जनवरी तक किया जायेगा। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने एनबीई द्वारा आयोजित नीट पीजी में अपनी रैंक के आधार पर अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए अर्हता प्राप्त की है, वे केंद्रीय विश्वविद्यालय की 50 एआईक्यू सीटों के लिए पात्र होंगे।