गीता भवन में भागवत कथा का आयोजन 21 दिसंबर तक, 18 से नानी बाई का मायरा होगा

0
12

कोटा। गीता सत्संग आश्रम समिति के शिव भक्त परिवार की ओर से आयोजित भागवत कथा पंडित शिव कृष्ण शास्त्री कोटा द्वारा 15 दिसम्बर से दोपहर 1:00 बजे से की जा रही है ।

शिव भक्त राजेंद्र ने बताया यह कथा गीता भवन में 21 दिसंबर तक होगी। साथ ही 18 दिसंबर से नानी बाई का मायरा वाचिका राधा स्वरूपा तितिशा दाधीच द्वारा की जाएगी।

कथा में भागवत के महात्म्य का वाचन किया गया। भगवान की कथा सुनने से मनुष्य का कल्याण होता है गोविंद का गुणगान सुनते ही जीव का तत्क्षण उद्धार हो जाता है।
वक्ता वह श्रेष्ठ है जो भक्त की गागर में सागर उड़ेल दे।

भगवान राम ने शबरी को 10000 साल की भक्ति व इंतजार के बाद दर्शन दिए। कलयुग में जीव तत्काल फल चाहता है। कार्यक्रम में कुन्ती मूंदड़ा मूकेश, अंकित,अजय गोयल, नरेंद्र दमदमा आदि उपस्थित थे।