सभी व्यापारी एवं उद्यमी साफा लगाकर हाड़ौती के पर्यटन विकास मिशन का संदेश देंगे
कोटा। Kota Mahotsav 2024: कोटा व्यापार महासंघ की 170 संस्थाओं के पदाधिकारियों की एक बैठक रविवार को माहेश्वरी जलसा होटल छावनी पर आयोजित की गई। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन और महासचिव अशोक माहेश्वरी ने 23 -24 -25 दिसंबर को होने वाले कोटा महोत्सव के सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने इसे भव्य बनाने के लिए सभी संस्थाओं को आगे आने का आह्वान किया।
जैन व माहेश्वरी ने बताया कि कोटा महोत्सव ऐतिहासिक एवं भव्य होगा। 23 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे सभी व्यापारी, उद्यमी एवं आमजन खड़े गणेश जी मंदिर पर होने वाली पूजा अर्चना एवं वंदना में अपनी भागीदारी निभाएंगे। 23 दिसंबर की शाम को चम्बल रिवर फ्रन्ट पर भव्य चंबल महाआरती का आयोजन होगा, जहां पर हजारों की तादाद में व्यापारी, उद्यमी एवं आमजन अपनी भागीदारी निभाएंगे।
24 दिसम्बर को पाटन पोल स्थित श्री मथुराधीश जी के मंदिर से शुरू होने वाली हेरिटेज वॉक में भी शहर के व्यापारी, उद्यमी एवं आमजन साफा लगाकर हाड़ौती की विरासत और गौरव को दर्शाएंगे। हेरिटेज वॉक नन्दग्राम श्री मथुराधीश जी के मंदिर से शुरू होकर टिपटा गढ़ पैलेस नीलकंठ महादेव मंदिर, केथूनीपोल, गंधी जी की पुल, श्रीपुरा सुभाष सर्किल, शक्ति बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, चार खंबा, अग्रसेन बाजार, गांधी चौक होते हुए रामपुरा बाजार पर जाकर समाप्त होगी।
इस हेरिटेज वॉक के स्वागत के लिए कोटा व्यापार महासंघ की 170 व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थाएं जगह जगह स्वागत द्वार लगाएंगी। जगह-जगह संस्थाओं द्वारा भी पुष्प वर्षा की जाएगी।अंत में रामपुरा में समापन के अवसर पर कोटा कचोरी फेस्टिवल का आयोजन होगा जिसमें सभी को कोटा कचोरी दी जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि कोटा महोत्सव के दौरान शहर के सभी व्यापारिक औद्योगिक प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंपों, सरकारी दफ्तरों, प्राइवेट कंपनियों, होटलो, ऑटोमोबाइल कम्पनियों के सभी व्यवसाई अपने स्टाफ सहित साफा धारण करके कोटा महोत्सव का आगाज करेंगे।
इसके तहत कोटा को संपूर्ण पर्यटन नगरी होने का देश-प्रदेश और विश्व में संदेश देंगे। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि शहर के पर्यटन का इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर बढ़ाने में व्यापार एवं उद्योग जगत आगे आया है। जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को अच्छा आतिथ्य सत्कार मिल सके और हाड़ौती के पर्यटन की अच्छी खूबियां का संदेश दे सकें।
बैठक में पिछले 6 माह में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा हाड़ौती के पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए किए गए प्रयासों तथा आने वाले समय में किस तरह से इसको और आगे बढ़ाया जाएगा इसकी जानकारी दी गई।
इस मौके पर पदाधिकारियों द्वारा सुझाव दिया गया कि कोटा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए सभी सहयोगात्मक रूप से काम करेंगे और हाड़ौती में पर्यटन विकास के लिए चलाई जा रहे हाड़ौती विकास मिशन में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएंगे।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
मुख्य रूप से पाटनपोल व्यापार संघ के पुरुषोत्तम शर्मा, ललित जैन, गांधी चौक व्यापार समिति के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, कोटा बुक सेलर्स संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र लोढ़ा, कोटा नमकीन व्यापार समिति के सचिव जगदीश गांधी, उपाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, कोटा जिला आलोह धातु व्यापार समिति के अध्यक्ष विमल कुमार गुप्ता, श्री सर्राफा बोर्ड के सचिव गौरव सोनी, चौथ माता स्वर्ण रजत व्यापार समिति के अध्यक्ष आत्मदीप आर्य, केथूनीपोल लाल बुर्ज दुकानदार संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष अरुण जैन, इंदिरा मार्केट कपड़ा व्यापारी संघ के सचिव रूपनारायण श्रृंगी, हाडोती एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष खंडेलवाल, सचिव रामकिशोर गुप्ता, सुभाष सर्किल व्यापार संघ के अध्यक्ष विपिन सोनी, सचिव गणेश श्रृंगी, नंदग्राम व्यापार समिति के अध्यक्ष उमाशंकर नामा, पुरानी सब्जी मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष सुनील खरबंदा, बजाज खाना व्यापार संघ के सचिव राघवेंद्र बिहारी शर्मा, कोटा टेंट डीलर एसोसिएशन के सचिव गुरमीत सिंह, श्री नंदग्राम व्यापार समिति के अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष शंभू दयाल शर्मा, छावनी व्यापार संगठन के अध्यक्ष संतोष सिंह सिद्ध, सचिव अनुराग जैन, नयापुरा चौराहा व्यापार संघ के अध्यक्ष डॉक्टर डी के शर्मा, सचिव ज्ञानचंद जैन, माणक भवन दुकानदार संघ के अध्यक्ष काका हरविंदर सिंह, सचिव दिलीप माधवानी, जेपी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दीपचंदानी, उपाध्यक्ष लवी देवनानी, कोटा सर्राफा संघ रामपुरा के अध्यक्ष भगवान दास लड्डा, महामंत्री लेखराज गौतम, रामपुरा व्यापार समिति के महामंत्री ऋषभ जैन, अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, शिवपुरा हनुमान नगर व्यापार समिति के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, संरक्षक घीसा सिंह चौहान, स्टोन मर्चेंट विकास समिति के अध्यक्ष राकेश पाटौदी, सचिव अशोक कुमार शर्मा, भामाशाह मंडी में रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष भुवनेश गोयल, भीमगंज मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र चावला, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम बच्चानी, बालिता रोड व्यापार विकास समिति के अध्यक्ष उत्तम शर्मा, छावनी चौराहा दुकानदार संघ के अध्यक्ष यश मालवीय, इलेक्ट्रिकल दुकानदार संघ, औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष इदरिश मलिक, महामंत्री मनोज बेरवा, सुभाष मार्ग गांधी जी की पुल श्रीपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष राहुल अरोड़ा, सचिव अब्दुल रहीम अंसारी, शॉपिंग सेंटर व्यापार संघ के अध्यक्ष कुलवंत सिंह मनचंदा, दलाल संगठन के अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, सेंड स्टोन मार्बल उद्योग संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जैन, कोटा थोक फ्रूट एंड वेजिटेबल मर्चेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष दिलबाग कुमार सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ की 170 संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बैठक में साफा लगाकर साफा डे का भी आगाज किया।