Stock Market: सेंसेक्स 106 अंक गिर कर 81,602 पर खुला, निफ्टी 24700 से नीचे

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Opened : सप्ताह के पहले ट्रेडिंग डे यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान से हुई। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) के कमजोर तिमाही बिक्री पूर्वानुमान के कारण FMCG शेयर फिसल गए।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 106 अंकों की गिरावट के साथ 81602 के स्तर पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी मामूली गिरावट लेकर 24,633.90 अंक के स्तर पर ओपन हुआ।

सुबह 9:50 पर शुरुआती कारोबार में हिन्दुस्तान यूनीलीवर 3.66 पर्सेंट, टाटा कंज्यूर 3.20 पर्सेंट, ब्रिटानिया 2.10 पर्सेंट, नेस्ले 1.98 पर्सेंट और ट्रेंड करीब एक पर्सेंट टूटकर निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में है। जबकि, एलएंडटी, एसबीआई, बीईएल, एचडीएफसी लाइफ और कोटक बैंक निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में। निफ्टी अभी 33 अंक नीचे 24644 और सेंसेक्स 173 अंक नीचे 81536 पर है।

शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार में शुक्रवार को पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी पर विराम लग गया था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स भारी उठापठक के बाद 56.74 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 81,709.12 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 30.60 अंक या 0.12% की मामूली गिरावट के साथ 24,677.80 अंक पर बंद हुआ।