Stock Market: सेंसेक्स 400 अंक उछलकर 76900 पर, निफ्टी 23200 के पार खुला

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Opened: अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते आज बुधवार को शेयर मार्केट शानदार बढ़त के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 400 अंकों की उछाल के साथ 76900 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 74 अंकों के फायदे के साथ 23250 पर खुलने में कामयाब रहा।

सुबह 9 :35 बजे शेयर मार्केट में तेजी के बीच कुछ सरकारी बैंकों के शेयरों में भारी गिरावट रही। शुरुआती कारोबार में ही आईओबी 7.59%, यूको बैंक 7.36%, सेंट्रल बैंक 6.31%, पीएसबी 4.60 पर्सेंट, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 3.72 पर्सेंट टूट चुका है। हालांकि, यूनियन बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा में तेजी है। बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया और मेटल जैसे सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर हैं।

कम 20 कंपनियों के नतीजे आज
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सिएट, महाराष्ट्र स्कूटर, ट्रांसरेल लाइटिंग, ओरिएंटल होटल्स, नेल्को, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, कृष्णा फॉशेम, इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन, डीबी (इंटरनेशनल) स्टॉक ब्रोकर्स, एमआरपी एग्रो, टीसीआई इंडस्ट्रीज, जगसोनपाल फाइनेंस एंड लीजिंग, कामदगिरी फैशन और विजी फाइनेंस समेत कम से कम 20 कंपनियां आज अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने के लिए तैयार हैं।