Result: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

0
7

नई दिल्ली। UPSC Mains Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 20, 21, 22, 28, और 29 सितंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था।

अब इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो यूपीएससी मेंस एग्जाम का रिजल्ट 8 दिसंबर को जारी करता है। ऐसे में अनुमान है कि UPSC जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर मेरिट लिस्ट उपलब्ध करवा सकता है।

रिजल्ट के साथ कटऑफ भी होगा घोषित
यूपीएससी की ओर से मुख्य परीक्षा रिजल्ट जारी होने के साथ वर्ग के अनुसार कटऑफ भी जारी कर दिया जायेगा। जो अभ्यर्थी मेंस एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे वे इस भर्ती के अंतिम चरण मेंस एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे मेरिट लिस्ट

  1. यूपीएससी सीएसई मेंस एग्जाम मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको What’s New सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
  4. इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर/ नाम चेक कर सकते हैं।
  5. जिन अभ्यर्थियों का नाम/ रोल नंबर लिस्ट में दर्ज होगा वे ही अंतिम चरण के लिए सफल माने जाएंगे।

भर्ती विवरण: यूपीएससी की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक पूर्ण की गई थी। इसके बाद प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 16 जून 2024 को संपन्न करवाया गया था और इसका रिजल्ट 1 जुलाई 2024 को घोषित किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 से 29 सितंबर 2024 तक करवाया गया था। अब रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू/ पर्सनैलिटी टेस्ट में शामिल होना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। ध्यान रखें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 1056 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।