नई दिल्ली। Stock Market Closed: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत रुझानों और विदेशी फंड फ्लो के बीच आईटी शेयरों में खरीदारी से प्रेरित होकर भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा।
30 शेयरों वाला, बीएसई सेंसेक्स 809.53 अंक या 1.00 प्रतिशत की शानदार बढ़त लेकर 81,765.86 बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 80,467.37 और 82,317.74 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 240.95 अंक या 0.98 प्रतिशत मजबूत होकर 24,708.40 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,295.55 और 24,857.75 के रेंज में कारोबार हुआ।