कोटा में कोचिंग छात्रों की कमी से कई क्षेत्रों में कारोबार प्रभावित: व्यापार महासंघ

0
9

देवली अरब रोड बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति के शपथ ग्रहण समारोह में जताई चिंता

कोटा। देवली अरब रोड बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को देवली अरब रोड पर संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी थे।

इस अवसर पर अशोक माहेश्वरी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में यह क्षेत्र तेजी से विकसित हुआ है। एक प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ने इस क्षेत्र में पर्दापण किया, जिससे पिछले सालों में इस क्षेत्र में रियल स्टेट एवं व्यावसायिक गतिविधियों में भारी बढ़ोतरी हुई। शहर के काफी व्यवसायियों ने इस क्षेत्र में भारी निवेश करके अपने व्यवसाय का विस्तार एवं हॉस्टलो का निर्माण किया। गत वर्ष कोचिंग विद्यार्थियों में आई कमी से पूरे शहर के व्यापार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।

इस क्षेत्र में हुए निवेश से व्यवसाईयों और हॉस्टल व्यवसाययों को अपने निवेश के अनुपात में रिटर्न नहीं मिल पाया है। इससे क्षेत्र के व्यवसायइयों को चिंतित होना वाजिब भी है। हम सभी मिलकर संयुक्त प्रयास कर रहे हैं, कि किस तरह से इस क्षेत्र के व्यवसाय को पुनः गतिशीलता प्रदान की जाए। इसके लिए कोटा व्यापार महासंघ निरंतर प्रयासरत है। खासकर कोरल पार्क क्षेत्र में 2000 करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है। कई व्यवसाइयो ने इस क्षेत्र में न्यू हॉस्टल व नई दुकानों की स्थापना में भारी निवेश किया है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही इस क्षेत्र में व्यवसाय की गतिविधियां पुनः गति पकड़ेगी। व्यापार महासंघ निरंतर कोटा को पर्यटन नगरी बनाने की दिशा में भी कार्य कर रहा है, जिससे संपूर्ण कोटा की अर्थव्यवस्था और रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। साथ ही कोचिंग संचालक भी विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास करते हैं।

माहेश्वरी ने कहा कि कोटा के प्रति किए गए नकारात्मक प्रचार से छात्रों की संख्या में भारी कमी आई है। उसे दूर करने के लिए हम सभी को संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है। इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा। इस क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का निराकरण और सर्वांगीण विकास करवाने में कोटा व्यापार महासंघ निरंतर प्रयास करेगा है।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक नामदेव सचिव एवं जितेंद्र योगी ने बताया कि बोरखेड़ा क्षेत्र, नया नोहरा क्षेत्र, 120 फीट रोड, कोरल पार्क क्षेत्र और देवली अरब रोड क्षेत्र के निवासियों ने इस क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों और हॉस्टल व्यवसाय में भारी निवेश किया। इसके लिए बैंकों से भारी मात्रा में भी ऋण लिया गया। लेकिन छात्रों की कमी से यहां पर व्यवसाय और हॉस्टल गतिविधियां नहीं चलने के कारण बैंकों के ब्याज व किस्तों का बोझ बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र के व्यवसाई चिंताग्रस्त व अवसाद में जी रहे हैं।

उन्होंने व्यापार महासंघ से आग्रह किया कि क्षेत्र की व्यवसायिक गतिविधियों को पुनः संचालित करवाने के लिए उनका सहयोग करे। ताकि क्षेत्र के व्यापार को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि देवली अरब रोड व्यापार बोरखेड़ा व्यापार समिति क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी रहती है।

मुख्य अतिथि ने देवली अरब रोड बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति के संरक्षक महावीर प्रसाद नायक, पंकज विजय, पराग शर्मा, अध्यक्ष दीपक सिंह नामदेव, सचिव जितेंद्र योगी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतराम यादव, उपाध्यक्ष, जतिन जैन, प्रेम सहाय, निखिल सोनी, पप्पन भाई, सहसचिव धर्मेंद्र जैन भाया, संगठन मंत्री कुणाल बैराठी, सह संगठन मंत्री अभिमन्यु शर्मा, कार्यालय मंत्री पुष्पेंद्र सिंह हाडा, निक्कू बना, मीडिया प्रभारी राजेंद्र मामनानी, वरिष्ठ सलाहकार सुनील पाहवा, इकरामुद्दीन एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई।

समारोह मे समाज सेवी विशाल शर्मा, हितेंद्र शर्मा, पराग शर्मा, पंकज विजय, आशू गंभीर, राम मोहन मित्र (बाबला) मेघश्याम सहित कई व्यापारिक प्रतिनिधि एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।