Live TV Channels: बिना सेट-टॉप बॉक्स के देख पाएंगे लाइव टीवी चैनल्स, जानिए कैसे

0
8

नई दिल्ली। अब लाइव TV चैनल्स देखने के लिए सेट-टॉप बॉक्स लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सैमसंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी लेकर आया है, जिससे यूजर बिना सेट-टॉप बॉक्स के ही लाइव टीवी चैनल देख पाएंगे। दरअसल, सैमसंग ने भारत में अपने टीवी के लिए TVKey क्लाउड टेक्नोलॉजी लॉन्च की है।

यह टेक्नोलॉजी यूजर्स को बिना सेट-टॉप बॉक्स के लाइव टीवी चैनल देखने की सुविधा देती है। यह नया फीचर GTPL हैथवे और डिश टीवी ऑपरेटर्स पर मौजूदा सैमसंग टीवी के साथ काम करता है। चलिए डिटेल में बताते हैं कि आखिर यह कॉन्सेप्ट कैसे काम करता है और यूजर इसे अपने सैमसंग टीवी पर कैसे उपयोग कर सकते हैं।

क्या है सैमसंग TVKey क्लाउड
TVKey क्लाउड टेक्नोलॉजी को सैमसंग और NAGRAVISION ने मिलकर डेवलप किया है। यह एक्सटर्नल सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत को खत्म कर देता है। बस इसके लिए, टीवी को वाई-फाई के जरिए इंटरनेट कनेक्शन से कनेक्ट होना चाहिए और केबल टीवी या DTH एंटीना वायर से सीधा कनेक्शन होना चाहिए। कंपनी का कहना है कि सैमसंग टीवी केबल/डीटीएच पर मिलने वाले सिग्नल को पहचानने के लिए अपने बिल्ट-इन प्रोसेसर का उपयोग करता है। यूजर सैमसंग स्मार्ट टीवी रिमोट का उपयोग करके अपने पसंदीदा टीवी चैनल स्ट्रीम कर सकते हैं।

भले ही TVKey क्लाउड टेक्नोलॉजी, सेट-टॉप बॉक्स को इसके बिल्ट-इन प्रोसेसिंग सिस्टम से रिप्लेस कर देती है लेकिन अभी भी यूजर्स को अपने केबल/DTH ऑपरेटर से एक्टिव टीवी पैक खरीदना होगा। वर्तमान में, यह सुविधा GTPL हैथवे केबल और डिश टीवी DTH ऑपरेटर्स के पास उपलब्ध है। सैमसंग ने फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि भारत में एयरटेल, वीडियोकॉन या अन्य केबल/DTH सर्विस प्रोवाइडर्स पर यह सुविधा कब उपलब्ध होगी।

TVKey मौजूदा सैमसंग टीवी मॉडल के साथ कम्पैटिबल है, जिसमें अल्ट्रा एचडी, OLED, QLED और नियो QLED सीरीज जैसे 2023 और 2024 कनेक्टेड वेरिएंट शामिल हैं। यह OTT ऐप्स को स्ट्रीम करने की सुविधा को भी बरकरार रखता है। यूजर एक ही रिमोट का उपयोग करके लाइव टीवी चैनल्स और OTT कंटेंट के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं।

GTPL का ऑफर
GTPL सैमसंग TVKey क्लाउड यूजर्स के लिए हर महीने भुगतान के साथ एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। एडिशनल बेनिफिट्स में एक्टिव सब्सक्रिप्शन पीरियड के दौरान GTPL Buzz (लाइव टीवी मोबाइल ऐप) तक फ्री एक्सेस शामिल है। क्लाउड गेमिंग सर्विस BlackNut के लिए 15 दिनों का फ्री ट्रायल भी शामिल है।

अगर आपका सैमसंग टीवी नई टेक्नोलॉजी के कम्पैटिबल है, तो आप GTPL से मुफ्त इंस्टॉलेशन के साथ एक मुफ्त वाई-फाई राउटर भी प्राप्त कर सकते हैं। सर्विस प्रोवाइडर 6 महीने के प्लान पर 1 महीना फ्री सर्विस और 12 महीने के इंटरनेट सब्सक्रिप्शन प्लान पर 2 महीने फ्री सर्विस दे रहा है।