नई दिल्ली। नया सिम कार्ड खरीदने की प्रक्रिया अब थोड़ी मुश्किल होने वाली है। हाल ही में पीएमओ की तरफ से डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) को सिम कार्ड खरीदने को लेकर जरूरी निर्देश दिया गया है। अब नया सिम कार्ड कनेक्शन लेने के लिए आधार-बेस्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया अनिवार्य हो गई है।
फ्रॉड और क्रिमिनल एक्टिविटी के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इन नियमों के लागू होने से फर्जी डॉक्युमेंट के जरिये सिम खरीदना मुश्किल हो जाएगा। इन नियमों में क्या बताया गया है। आइए जानते हैं
पहले नया सिम खरीदने की प्रक्रिया आसान थी। यूजर्स को नया सिम लेने के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट जैसा कोई भी सरकारी डॉक्युमेंट देना होता था। लेकिन नए नियमों के तहत सिम एक्टिव करवाने के लिए आधार बेस्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना जरूरी होगा। रिटेलर्स को साफतौर पर बिना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन सिम बेचने से मना किया गया है। अगर कोई रिटेलर बिना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के सिम बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।
DoT के द्वारा यह फैसला हाल ही में हुई मीटिंग के बाद लिया गया है। इसमें कहा गया है कि एक ही नाम से कई सिम रजिस्टर होते हैं, जो टेलीकॉम नियमों का उल्लघंन करते हैं। साथ ही साइबर स्कैम से जुड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन पर कार्रवाई करने के मकसद से यह फैसला लिया गया है। पीएमओ ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट से कहा है कि अपराधियों की पहचान करने के लिए वह एआई की मदद ले। साथ में एजेंसियों के साथ मिलकर काम करे।