कोटा महोत्सव की भव्यता के लिए फेडरेशन की सभी संभाग इकाइयां भागीदारी निभाएंगी

0
26

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग की मीटिंग में हुआ निर्णय

कोटा। Kota Festival 2024: कोटा महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए संभाग की बूंदी, बारां एवं झालावाड़ की इकाइयां भी अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएगी।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि 23 से 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले हाड़ौती के पर्यटन विकास को लेकर हाड़ौती के भ्रमण पर आए फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारी संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, अध्यक्ष हुसैन खान एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह की अध्यक्षता में झालावाड इकाई के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया ।

फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि हाड़ौती पर्यटन विकास मिशन को लेकर चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत निरंतर इस तरह के आयोजनों का होना आवश्यक है। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान भी राज्य में स्थित उनकी सभी इकाइयों को इस उत्सव में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी। ताकि हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रचार हो सके।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हाड़ौती ट्यूर एंड ट्रेवल मार्ट जैसे आयोजन किए जाएंगे, जिसमें पूरे देश के ट्यूर ऑपरेटर को बुलाकर संपूर्ण हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। साथ ही सेविनियर का प्रकाशन किया जाएगा। देश- विदेश में होने वाले पर्यटक मेलों में प्रदर्शनियां लगा कर फोल्डरों का भी वितरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फिल्म फेस्टिवल में भी भागीदारी निभाई जाएगी। उन्होंने कोटा महोत्सव को सफल बनाने के लिए संभागीय अध्यक्ष को कहा कि आप निरंतर हाड़ौती के सभी जिलों के साथ बैठक करके कोटा महोत्सव को और भव्य व आकर्षण बनाकर हाड़ौती के पर्यटन विकास की ओर अग्रसर करें। ऐसे आयोजनों मे भागीदारी होना पर्यटन विकास के लिए अति आवश्यक है ।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि पिछले 6 माह से होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा सम्भाग द्वारा जयपुर में राजस्थान ट्रैवल मार्ट में, दशहरा मेला में, बूंदी में आयोजित हस्तशिल्प मेला एवं बूंदी महोत्सव में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई है। लाखों की तादाद में सेविनियर एवं फोल्डर का वितरण किया है।

उन्होंने कहा कि कोटा महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा सम्भाग, जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के साथ पूर्ण भागीदारी निभाते हुए इसे भव्यता प्रदान करने और इसे आमजन को जोड़ने के लिए तत्परता से कम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि निश्चित ही कोटा महोत्सव को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उसमें पूरे प्रदेश के होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की समस्त संभागीय इकाइयों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के लिए हाड़ौती का दौरा करेंगे।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की झालावाड़ इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह झाला, सचिव सौरभ जैन, मुख्य सलाहकार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण जैन ने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग की झालावाड़ इकाई भी झालावाड़ जिले में कोटा महोत्सव का भरपूर प्रचार -प्रसार करेगी।

झालावाड़ जिले के सभी होटल व्यवसाई ज्यादा से ज्यादा इस महोत्सव में शामिल होंगे। उन्होंने कहा इस महोत्सव के तहत तीन दिन तक रिवर फ्रंट पर आमजन के लिए भी प्रवेश निशुल्क करना एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर झालावाड़ इकाई के पदाधिकारी द्वारा होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के प्रदेश पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया ।