कोटा। Special train: यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन आन डिमांड के तहत गाड़ी संख्या 09801/09802 कोटा-पानीपत-कोटा के मध्य अंतिम ट्रिप 20 नवम्बर को स्पेशल ट्रेन जाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी सहित कुल 21 कोच हैं। रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन में कोटा से सामान्य कोटे में स्लीपर में 226 बर्थ, वातानुकूलित थर्ड एसी में 84 बर्थ की वर्तमान सीट उपलब्धता का लाभ उठा सकते है। यह आरक्षित बर्थ की उपलब्धता परिवर्तनीय है।
गाड़ी सं 09801 कोटा से पानीपत के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 07:15 बजे प्रस्थान कर सायं 18:35 बजे पानीपत पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09802 पानीपत से कोटा के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 21:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:30 बजे कोटा पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट:- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में लाखेरी, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, हिंडौनसिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा, नई दिल्ली, सोनीपत एवं भोडवाल माजरी स्टेशनों पर रुकेगी।