नई दिल्ली। निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 27, नवंबर को अपनी मोस्ट-अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है।
अब लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) का नया टीजर वीडियो जारी किया है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, स्कूटर का इंडिकेटर सिंगल चार्ज पर 104 किलोमीटर की रेंज देने की ओर इशारा करता है। आइए जानते हैं अपकमिंग होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के जारी हुए टीजर से इसके संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
डिस्प्ले का ऑप्शन
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के लेटेस्ट टीजर में स्कूटर के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को दिखाया गया है जो शानदार फीचर्स और कनेक्टिविटी को हाइलाइट्स करता है। इसके अलावा, टीजर से यह भी पता चलता है कि अपकमिंग होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक वेरिएंट वाइज कई सारे डिस्प्ले ऑप्शन के साथ आएगा। बता दें कि टीजर इमेज में 2 अलग-अलग डिजिटल डिसप्ले दिखाई दे रहे हैं जो एक्टिवा इलेक्ट्रिक के डिफरेंट ट्रिम्स के लिए होंगे।
कनेक्टिविटी से लैस एक्टिवा इलेक्ट्रिक
दूसरी ओर एक्टिवा इलेक्ट्रिक के टॉप वेरिएंट में राइडर को इंटीग्रेटेड नेवीगेशन की सुविधा मिलेगी जो आसानी से रास्ता खोजने में मदद करेगी। इसके अलावा राइडर म्यूजिक को भी अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं। दूसरी ओर अपकमिंग एक्टिवा इलेक्ट्रिक में ग्राहकों को डुअल राइडिंग मोड्स मिलेंगे जिसमें स्पोर्ट्स और स्टैंडर्ड शामिल होगा। वहीं, ग्राहकों को बैटरी परसेंटेज और पावर के खपत की रियल टाइम अपडेट्स भी मिलेगी।