कोटा। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। झालावाड़ रेल मार्ग पर गुरुवार को गाड़ी संख्या 05837/05838 अकलेरा-कोटा-अकलेरा सवारी गाड़ी (Kota-Aklera Passenger Train) में औचक टिकट निरीक्षण किया।
इस औचक टिकट चेकिंग अभियान में कुल 122 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए, जिनसे कुल 35 हजार 875 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक बीडी बैरवा, टिकट परीक्षक की टीम सुरेश चन्द्र बैरवा, वेणुगोपाल शर्मा, अनवर हुसैन एवं गणेश सिंह, आरपीएफ टीम से राय सिंह एवं बाबू लाल चौधरी की विशेष भूमिका रही।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके।