माहेश्वरी पंचायत कोटा का अन्नकूट महोत्सव और भव्य भजन संध्या 16 नवंबर को

0
15

निमंत्रण पत्रिका का विमोचन, लोक सभा स्पीकर ओम बिरला होंगे समारोह के मुख्य अतिथि

कोटा। माहेश्वरी पंचायत कोटा की ओर से अन्नकूट महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन 16 नवंबर को शाम 5.15 बजे से श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। भक्ति सुधा की रसधारा की बीच 5 हजार से अधिक माहेश्वरी बंधु महाप्रसादी ग्रहण करेंगे।

माहेश्वरी पंचायत के मंत्री रामचरण धूत ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। पांचजन्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति (पश्चिमांचल) राजेश कृष्ण बिरला तथा विशिष्ठ अतिथि कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लि. के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला होंगे ।

पंचायत अध्यक्ष कृष्णगोपाल जाखेटिया ने बताया कि सोमवार को उपसभापति (पश्चिमांचल) राजेश कृष्ण बिरला ने निमंत्रण पत्रिका का विमोचन समाज प्रतिनिधियों के साथ किया। इस अवसर पर इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के मंत्री बिट्ठल दास मूंदडा, उपाध्यक्ष नंद किशोर काल्या, पंचायत के अध्यक्ष कृष्णगोपाल जाखेटिया, मंत्री रामचरण धूत, कोटा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुरेशचंद्र काबरा मंत्री, सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद कुमार भंडारी, ओम प्रकाश झंवर, सत्यनारायण चांडक एवं घनश्याम सोनी सहित कई माहेश्वरीबंधु उपस्थित रहे।

56 भोग,भक्ति सुधा संग महाप्रसादी
पंचायत अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में ठाकुर जी भव्य झांकी सजाई जाएगी। ठाकुर जी को 56 भोग परोसा जाएगा और हरिनाम भजन सर्कीतन से कार्यक्रम का भक्तिमय आगाज किया जाएगा। इसके उपरान्त भव्य भजन संध्या में सुमधुर भजनों की भक्तिरस से ओतप्रोत प्रस्तुतियां के साथ समाजबंधु महाप्रसादी ग्रहण करेंगे। 16 नवम्बर को भक्ति व भजनों के आनंद के साथ माहेश्वरी समाज कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ तथा रावतभाटा के समाज बंधु इस आयोजन में शामिल होंगे।

समाज बंधु करेंगे परोसगारी
माहेश्वरी समाज कोटा के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला और मंत्री श्री बिट्ठलदास मूंदड़ा ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अन्नकूट महोत्सव में प्रसादी का वितरण जार बार की तरह डिस्पोजल फ्री रहेगा। मुख्य परोसगारी व्यवस्था सभी समाज बंधुओं द्वारा की जाएगी। परोसगारी की व्यवस्था का उद्देश्य समाज बंधुओं द्वारा करने से आपस में मेलजोल, जान पहचान को बढ़ाना है तथा युवा वर्ग तथा युवतियों को सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी भागीदारी बढ़ाने पर जोर रहेगा। साथ ही अन्य समाज के प्रमुख पदाधिकारियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जावेगा।