Stock Market: सेंसेक्स 230 अंक लुढ़ककर 81381 पर, निफ्टी 25 हजार के नीचे बंद

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Closed : शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 0.28 प्रतिशत या फिर 230.05 अंक की गिरावट के साथ 81,381.36 पर और वहीं, निफ्टी 0.14 प्रतिशत या फिर 35.10 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ हैं। सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 81,304.15 अंक और निफ्टी इंट्रा-डे लो लेवल 24,920.05 अंक पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस (TCS) का शेयर सबसे ज्यादा 1.84 प्रतिशत गिर गया। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुती, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफ़सी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप गेनर्स
दूसरी तरफ, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, टाइटन, सन फार्मा, टाटा स्टील, एलएंडटी और भारती एयरटेल के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

बाजार में गिरावट की वजह
बता दें कि कंपनियों के दूसरी तिमाही ने नतीजे कमजोर रहने और भू-राजनीतिक संकट के बढ़ने की आशंका तथा विदेशी निवेशकों की निकासी के चलते भारतीय शेयर बाजार आज गिरकर बंद हुआ।