नई दिल्ली। गुजरात चुनाव की काउंटिंग में बीजेपी ने कांग्रेस पर अपनी बढ़त बना ली है। बीजेपी के बहुमत के अनुमान से शेयर बाजार में रिकवरी आ गई है। शुरूआती रुझानों में जहां सेंसेक्स 803 अंक टूटा था, वहीं, अब 209 अंकों की तेजी के साथ 33 हजार 672 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 64 अंकों की तेजी के साथ 10 हजार 397 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मेटल, बैंक और रियल्टी में तेज गिरावट
शुरूआती कारोबार में निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स लाल निशान में थे। रियल्टी, बैंक और मेटल शेयरों में तेज गिरावट दिखी। रियल्टी इंडेक्स में 3.22 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.32 फीसदी और निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.93 फीसदी की कमजोरी दिखी।
निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 1.36 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.25 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.65 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.86 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.39 फीसदी व प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.93 फीसदी तक की गिरावट रही है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी गिरावट
बाजार में गिरावट के चलते मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 333 अंक गिरकर 16 हजार 641 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 434 अंक टूटकर 17 हजार 736 अंक पर कारोबार कर रहा है।
गुजरात बेस्ड शेयरों में शुरूआती गिरावट
अडानी इंटरप्राइज 4.36%
अडानी पोर्ट 1.48%
अडानी पावर 4.26%
अडानी ट्रांसमिशन 2.77%
GNFC 1.89%
GSFC 2.28%
अरविंद लिमिटेड 1.32%
टोरेंट पावर 1.67%
गुजरात स्टेट पेट्रोनेट 0.29%
6% तक टूटा RIL
रूझानों में गुजरात नतीजों पर क्लेरिटी न होने से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 6 फीसदी तक गिरावट रही। शेयर शुक्रवार को 919 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं, सोमवार के कारोबार में 911 के स्तर पर खुलने के बाद 6 फीसदी गिरकर 862 के स्तर पर आ गया था। फिलहाल शेयर 0.61 फीसदी की गिरावट है और यह 914 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।