सरस डेयरी की आमसभा में उच्च गुणवत्ता का दूध देने वाली समितियों का होगा सम्मान

0
10

कोटा। कोटा बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की 26वीं आमसभा 27 सितम्बर को 12.15 बजे यूआईटी ऑडिटोरियम बालाजी मार्केट में आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष चैनसिंह राठौड ने बताया कि इस सभा के लिए संघ की तैयारियों जोरों पर है।

आमसभा में उपस्थिति के लिए राठौड़ ने जयपुर पहुंच कर पशुपालन, गोपालन, डेयरी व देवस्थान विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत व राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन के नव नियुक्त प्रबन्ध संचालक आईएएस अधिकारी श्रुति भारद्वाज से शिष्टाचार भेंट की और सरस डेयरी कोटा की प्रगति से बारे में बताया। उन्हें 27 सितम्बर को प्रस्तावित आमसभा के लिए आमंत्रित किया।

प्रबंध संचालक दिलखुश मीणा ने बताया कि आमसभा में 550 दुग्ध उत्पादक समितियो के अध्यक्ष व सचिव शिरकत करेंगे। आमसभा में दुग्ध दिवस आयोजित किया जाएगा और कोटा- बूंदी की समितियो में गुणवत्ता, नियमितता, सही फेट सहित उच्च मानकों का दूध देने वाली कोटा व बूंदी कि 6 समितियो को सम्मानित किया जाएगा।