बून्दी स्टेशन पर यात्री गाड़ी के दो कोच पटरी से उतरे, 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

0
18

रेलवे एवं एनडीआरएफ की टीम ने किया संयुक्त सफल मॉक ड्रिल

कोटा। बून्दी स्टेशन पर शनिवार को यात्री गाड़ी के दो कोच पटरी से उतर गए, जिससे 15 व्यक्ति चोटिल एवं 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

गाड़ी सं. 02945 डाउन के एक स्लीपर एवं जनरल कोच अवपथित होकर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई। जिसकी सूचना बूंदी के ऑन डयूटी स्टेशन मास्टर द्वारा6:50 बजे कंट्रोल ऑफिस कोटा को प्राप्त होने पर डीआरएम मनीष तिवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी सड़क मार्ग द्वारा एवं चिकित्सा टीम के अधिकारी दुर्घटना राहत गाड़ी से घटना स्थल पर पहुंचे।

साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस एवं रेलवे कर्मियों द्वारा बोगियों में फंसे घायल यात्रियों को निकालने व चिकित्सा मुहैया कराई गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के पश्चात घटना को 8:20 बजे विनोद कुमार मीना-वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, कोटा द्वारा मॉक ड्रिल घोषित किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि मंडल के बूंदी स्टेशन पर शनिवार को रेलवे में होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर रेलवे में जानमाल की क्षति की रोकथाम एवं आपातकालीन परिस्थितियों में रेलवे एवं राज्य सरकार की आपदा प्रबन्धन एजेन्सियों की संरक्षा के प्रति जागरूकता व सजगता को परखने के लिए 6वीं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल बटालियन की टीम एवं रेलवे विभाग की टीम द्वारा संयुक्त फुल स्केल मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया।

इसके अंतर्गत काल्पनिक दुर्घटना का घटनाक्रम दर्शाया गया एवं घटना से निपटने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अपने कर्मचारियों का कौशल दक्षता जाँचने के लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ रेलवे में होने वाली आपदाओं से किस तरह निपटा जाए इसका संयुक्त अभ्यास किया गया।

इस संयुक्त अभ्यास के अंतर्गत राज्य सरकार की बून्दी जिले के एच.आर.डी. सिंह-सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट एवं अमर सिंह राठौर- पुलिस उप अधीक्षक सहित आपातकालीन आपदा प्रबन्धन से जुड़ी एजेन्सी जैसे एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा, फायर ब्रिगेड सेवा, चिकित्सा एजेन्सी, सिविल पुलिस इत्यादि भी अभ्यास में सम्मिलित हुए।

मॉक ड्रिल के इस अभ्यास में एनडीआरएफ. की टीम का नेतृत्व ई/6, अजमेर कंपनी के डिप्टी कमांडेंट योगेश कुमार मीना द्वारा किया गया। मॉक ड्रिल अभ्यास में रेलवे के संरक्षा विभाग, परिचालन विभाग, संकेत एवं दूर संचार विभाग, विद्युत विभाग (सामान्य), याँत्रिक विभाग, कर्षण वितरण विभाग, अभियान्त्रिकी विभाग, वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल, चिकित्सा विभाग, कार्मिक विभाग एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों, मंडल की सांस्कृतिक टीम, स्काउट एवं गाइड टीम इत्यादि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस आयोजन का क्रियान्वयन प्रभात कुमार प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मनीष तिवारी- मंडल रेल प्रबंधक कोटा, आशीष कुल्हाड़ा मुख्य चल शक्ति अभियंता, विनोद कुमार मीना वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, रोहित मालवीय-वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अजय शर्मा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी. (टीआरडी), गौरव श्रीवास्तव वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी. (टीआरओ), धर्मेन्द्र कस्तवार-वरि. मंडल विद्युत इंजी.(सामान्य), राहुल जारेडा- वरि. मंडल संकेत एवं दूर संचार अभियंता (समन्वय) एवं मंडल अभियंता (मध्य) एवं अन्य सहायक मंडल अधिकारी घटना स्थल एवं आर.आर.के.सिंह-अपर मंडल रेल प्रबंधक, सौरभ जैन-वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक, संजय यादव-वरि. मंडल अभियंता (समन्वय), डॉ० मनीषा शर्मा वरि. मंडल चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी रेलवे कंट्रोल कक्ष कोटा में उपस्थित रहकर किया गया।