Stock Market: सेंसेक्स 72 अंक गिरकर 82900 से नीचे, निफ्टी 25356 पर बंद

0
19

नई दिल्ली। Stock Market Closed: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का माहौल था। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 71.77 अंक गिरकर 82,890.94 और एनएसई निफ्टी 32.40 अंक घटकर 25,356.50 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स की बात करें 30 शेयरों में अडानी पोर्ट्स, आईटीसी के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूट गए। इसके अलावा एनटीपीसी, मारुति, एशियन पेंट्स, एयरटेल और सनफार्मा के शेयर भी लाल निशान पर रहे। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयर में तेजी थी।

सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। बजाज फाइनैंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, SBI, HCL टेक, नेस्ले इंडिया और TCS के शेयर लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स
वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स, ITC, भारती एयरटेल, NTPC और मारुति सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, रिलायंस, HUL, कोटक बैंक, इंफोसिस, L&T, पावर ग्रिड, JSW स्टील, M&M, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC बैंक, ICICI बैंक और टाइटन के शेयर नुकसान में रहे।

ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, टोक्यो और शंघाई लाल रंग पर बंद हुए, जबकि सियोल और हांगकांग हरे निशान पर बंद हुए। दोपहर में, यूरोपीय बाजार बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।