Special Train: रेलवे ने कोटा होकर जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा बढ़ाई

0
6

अहमदाबाद, मुंबई, कानपुर, प्रयागराज और आगरा जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा

कोटा। रेलवे ने उत्तर प्रदेश से कोटा होकर गुजरात और महाराष्ट्र जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा को आगामी त्योहारों के मद्देनजर बढ़ा दिया है। वहीं, जिन ट्रेनों की समय सीमा बढ़ाई गई है, उनमें से 10 ट्रेनें कोटा होकर गुजरती हैं।

ऐसे में अब कोटा से अहमदाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मुंबई व आगरा जाने वाले यात्रियों को वेटिंग टिकट की परेशानी से निजात मिलेगा। इन ट्रेनों में त्रि साप्ताहिक और वीकली ट्रेन्स भी शामिल हैं। इनमें अधिकांश ट्रेन अक्टूबर और नवंबर महीने तक बढ़ाई गई हैं, क्योंकि इसी माह में दिवाली का त्योहार भी है।

  1. ट्रेन नंबर 01919 आगरा कैंट अहमदाबाद त्रि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 3 सितंबर से 14 नवंबर तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन आगरा कैंट से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है, जिसमें रात को 11:30 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:45 पर कोटा और दोपहर 2:30 पर अहमदाबाद पहुंचती है। इस ट्रेन के 32 फेरे बढ़ाए गए हैं।
  2. ट्रेन नंबर 01920 अहमदाबाद आगरा कैंट त्रि साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 4 सितंबर से 15 नवंबर तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन बुधवार, शुक्रवार व रविवार को अहमदाबाद से रवाना होती है, जिसमें शाम को 5:30 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर अगले दिन तड़के 3:05 पर कोटा और सुबह 9:50 पर आगरा कैंट पहुंचती है। इस ट्रेन के भी 32 फेरे बढ़ाएं गए हैं।
  3. इसी तरह से ट्रेन नंबर 01905 कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को भी 2 सितंबर से 11 नवंबर तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन हर सोमवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 3:35 पर रवाना होती है। इसके बाद देर रात 1:25 पर कोटा पहुंचती है। अगले दिन सुबह 11:00 अहमदाबाद पहुंच जाती है। इस ट्रेन के 11 फेरे बढ़ाएं गए हैं।
  4. इसी तरह से ट्रेन नंबर 01906 अहमदाबाद से कानपुर सेंट्रल वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को भी 2 सितंबर से 12 नवम्बर तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन हर मंगलवार को दोपहर 2:10 पर अहमदाबाद से रवाना होकर देर रात 12:40 पर कोटा और अगले दिन सुबह 11:55 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचती है. इस ट्रेन के भी 11 फेरे बढ़ाएं गए हैं।
  5. ट्रेन नंबर 04165 आगरा कैंट अहमदाबाद वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की 4 सितंबर से 13 नवंबर तक 11 ट्रिप बढ़ाई गई है. यह ट्रेन हर बुधवार को रात 8:20 पर आगरा कैंट से रवाना होती है. अगले दिन रात 1:25 पर कोटा और सुबह 11:00 अहमदाबाद पहुंच जाती है।
  6. ट्रेन नंबर 04166 अहमदाबाद आगरा कैंट वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की 5 सितंबर से 14 नवंबर तक 11 ट्रिप बढ़ाई गई है। यह ट्रेन हर गुरुवार को दोपहर 2:10 पर आगरा कैंट से रवाना होती है. देर रात 12:40 पर कोटा और अगले दिन सुबह 6:10 पर आगरा कैंट पहुंचती है।
  7. ट्रेन नंबर 04167 आगरा कैंट अहमदाबाद वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की 1 सितंबर से 10 नवंबर तक 11 ट्रिप बढ़ाई गई है. यह ट्रेन हर रविवार को रात 8:20 पर आगरा कैंट से रवाना होती है. अगले दिन रात 1:25 पर कोटा और सुबह 11:00 अहमदाबाद पहुंच जाती है।
  8. ट्रेन नंबर 04168 अहमदाबाद आगरा कैंट वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की 2 सितंबर से 11 नवंबर तक 11 ट्रिप बढ़ाई गई है। यह ट्रेन हर रविवार को दोपहर 2:10 पर आगरा कैंट से रवाना होती है. देर रात 12:40 पर कोटा और अगले दिन सुबह 6:30 पर आगरा कैंट पहुंचती है।
  9. इसी तरह से ट्रेन नंबर 04125 प्रयागराज के स्टेशन सूबेदारगंज से बांद्रा टर्मिनस वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की 2 सितंबर से 30 दिसम्बर तक 18 ट्रिप बढ़ाई गई है। यह ट्रेन हर सोमवार को सूबेदारगंज से सुबह 5:20 पर रवाना होती है। शाम 5:40 पर कोटा पहुंचती है. इसके अगले दिन मंगलवार सुबह 8:30 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचती है।
  10. ट्रेन नंबर 04126 बांद्रा टर्मिनस से प्रयागराज के स्टेशन सूबेदारगंज वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की 3 सितंबर से 31 दिसम्बर तक 18 ट्रिप बढ़ाई गई है। यह ट्रेन हर मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11 पर रवाना होती है। देर रात 1:20 पर कोटा पहुंचती है। इसके अगले दिन बुधवार शाम 5 बजे पर सूबेदारगंज पहुंचती है।