पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात
कोटा। पत्रकार आवासीय योजना चन्द्रेसल रोड कोटा में भूखंड आवंटित मामले को लेकर कोटा के पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील माथुर के नेतृत्व में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिला।
ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर ने अवगत कराया कि पूर्ववर्ती सरकार ने पत्रकार आवासीय योजना चन्द्रेसल रोड कोटा लॉंच की थी। यूआईटी द्वारा निकाली गई इस योजना में कोटा के पत्रकारों ने आवेदन किया था। चन्द्रेसल इलाके में जमीन आवंटन के साथ प्रत्येक आवेदनकर्ता की ओर से 72000 रुपए भी जमा करवाए गए थे। लेकिन लॉटरी निकाले जाने के पहले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई थी।
उन्होंने बताया कि लम्बा समय होने के बाद भी इसकी लॉटरी को नहीं निकाला गया है। आवेदनकर्ता पत्रकार ज्यादातर श्रमजीवी और फील्ड में सक्रिय रूप से काम करने वाले हैं। ऐसे में इन्हें इस योजना का लाभ मिलना चाहिए। सरकार की योजना से कोटा के पत्रकारों को लाभांवित किया जाना चाहिए।
महासचिव ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब अनिल भारद्वाज ने बताया कि लम्बे अंतराल के बाद सरकार ने इस तरह की योजना को निकालकर पत्रकारों को लाभांवित करने का प्रयास किया था, सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हो चुकी हैं, केवल लॉटरी निकाल कर आवंटन किया जाना बाकी है।
इस मामले में ओम बिरला ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए आश्वस्त किया कि सभी को लाभ मिले ऐसा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के संरक्षक पवन आहुजा, संयुक्त सचिव चन्द्र प्रकाश शर्मा चंदू, कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु मित्तल, दिनेश कश्यप, मनीष गौतम, लेखराज शर्मा, शाकिर अली, अर्जुन अरविंद, मुकेश सोनी, ईश्वर सोनी, ओम प्रकाश मारू, आकाशदीप, हेमंत जोशी, राजेन्द्र यादव, सचिन ओझा सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।