धरणीधर जयंती 24 अगस्त को, शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा

0
44

कोटा। श्री धरणीधर जन सेवा संस्थान की ओर से 24 अगस्त को धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर जी की जयंती मनाई जाएगी। धाकड़ समाज पंचायत कोटा महानगर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नागर की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। धरणीधर जयंती की तैयारी के लिए धरणीधर जन संस्थान के अध्यक्ष एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बैठक में मुख्य अतिथि थे।

नागर ने इस अवसर पर अधिक से अधिक समाज बंधुओं को कार्यक्रम से जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोटा शहर में निवास कर रहे प्रत्येक व्यक्ति तक कार्यक्रम की सूचना पहुंचनी चाहिए। शोभायात्रा की भव्यता के लिए उचित योजना बनानी होगी। समाज की माता बहनों की सहभागिता शोभायात्रा में अवश्य होनी चाहिए।

संस्थान के महामंत्री महावीर नागर ने बताया कि धरणीधर जयंती की पूर्व संध्या पर 23 अगस्त 2024 को रात 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन रहेगा। जिसमें गोविंद महेश्वरी (ऐलन) द्वारा भजन गंगा का प्रवाह किया जाएगा। 24 अगस्त को प्रातः 9 बजे वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर रहेगा। दोपहर 2 बजे से दण्डवीर हनुमान मंदिर महावीर नगर तृतीय कोटा से भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ होकर धरणीधर गार्डन पहुंचेगी।

शोभा यात्रा में घुड़सवार झांकियां बैंड डीजे आदि रहेगी। महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश लेकर मंगल गान करते हुए चलेगी। शाम को समाज के पधारे हुए सभी समाज बंधुओ का सहभोज रहेगा एवं अंतरराष्ट्रीय कलाकार हरिहर बाबा द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद नागर, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद नागर, उपाध्यक्ष फूलचंद नागर, श्री धरणीधर बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष रामकुमार नागर, धाकड़ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र नागर, धाकड़ समाज पंचायत के महामंत्री चंद्र प्रकाश नागर करीरिया, बलराम नागर अंताना, बंशीलाल नागर शहीद कई समाज बंधु उपस्थित रहे।