नई दिल्ली। Stock Market Opened: महीने के आखरी दिन 31 जुलाई को स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ खुले हैं। पिछले दो कारोबारी सत्र से बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। आज ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव रिस्पांस ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है।
सेंसेक्स 187.35 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 81,642.75 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 58.70 अंक या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 24,916 अंक पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, आईटीसी, अडानी पोर्ट्स, एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक में तेजी है। गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, टीसीएस जैसे स्टॉक्स है।
विदेशी बाजारों का हाल
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को चिप और मेगाकैप शेयरों में बिकवाली से मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 203.40 अंक या 0.5 फीसद चढ़कर 40,743.33 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 27.10 अंक या 0.5 फीसद गिरकर 5,436.44 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 222.78 अंक या 1.28 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।
एशियाई बाजार: जापान के निक्केई 225 में 0.84 फीसद की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स 0.4 फीसद गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.48 फीसद चढ़ा, जबकि कोस्डैक सपाट रहा।
गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 24,920 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 15 अंकों की छूट है। यह सुस्त शुरुआत का संकेत है।
\