सैमसंग Galaxy Wide 7 फोन 50MP के कैमरे, 6000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च

0
52

नई दिल्ली। सैमसंग एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने नए फोल्डेबल और फ्लिप फोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपना एक और नया फोन लाने की तैयारी कर रही है।

सैमसंग के इस नए फोन का नाम Samsung Galaxy Wide 7 है। द टेक आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार यह फोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हो गया है। इसका मॉडल नंबर SM-M156S है। ऑनलाइन डेटाबेस के अनुसार यह फोन मीडियाटेक MT6835V/ZA चिपसेट यानी डाइमेंसिटी 6100+ के साथ आएगा।

तीन रैम ऑप्शन में आएगा फोन
कंपनी इस फोन को तीन रैम ऑप्शन- 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी में लॉन्च करने वाली है। यह ऐंड्रॉयड 14 ओएस पर बेस्ड One UI कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। गूगल प्ले कंसोल के अनुसार फोन में 450DPI के साथ 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन या फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इन सबके अलावा लिस्टिंग में सैमसंग के इस अपकमिंग फोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है।

गैलेक्सी M15 वाले स्पेसिफिकेशन
इसके स्पेसिफिकेशन्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन के फीचर गैलेक्सी M15 जैसे हो सकते हैं, जो इसी साल मार्च में लॉन्च हुआ था। यह फोन भी डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है। आइए डीटेल में जानते हैं गैलेक्सी M15 के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

गैलेक्सी M15 के फीचर
कंपनी इस फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 850 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6 कस्टम स्किन पर काम करता है।