18 वर्ष से अधिक उम्र के थैलेसीमिया रोगी भी अब जेके लोन हॉस्पिटल में चढा सकेंगें रक्त

0
15

थैलेसीमिया रोगियों की समस्याओं को लेकर बैठक

कोटा। थैलेसीमिया रोग से ग्रसित मरीजों की परेशानियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन की उपस्थिति में प्रमुख वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारीयों की बैठक मेडिकल कोलेज प्रधानाचार्य व नियंत्रक डॉ. संगीता सक्सैना के कार्यालय में सम्पन्न हुई।

बैठक में थेलेसीमिया से ग्रसित 18 साल से अधिक उम्र के रोगी जो महाराव भीमसिंह चिकित्सालय में रक्त चढाते थे। उनकी परेशानियों को लेकर चर्चा के उपरांत व्यापक जनहित मे आगामी सोमवार से थेलेसीमिया से ग्रसित 18 वर्ष से अधिक उम्र के रोगियों को भी अब एमबीएस अस्पताल की जगह जेके लोन में ही रक्त चढाने की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

वर्तमान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के थेलेसीमिया रोगीयों को एमबीएस अस्पताल में अनेक परेशानियों का सामना करना पड रहा था, जैसे रजिस्ट्रेशन करवाना, सीबीसी जांच, ब्लड बैंक की अस्पताल से दूरी, अस्पताल से ब्लड ले जाना फिर पहुंचाना, डिस्चार्ज करवाना आदि ऐसे ही अनेक समस्याओं को देखते हुए जेके लोन में रक्त चढाने की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया। निजी ब्लड बैंक में जो रोगी ब्लड चढाते थे, उनको ब्लड फिल्टर की समस्यायें आती थी। इस समस्या के निराकरण के लिये ब्लड फिल्टर मंगवाने का निर्णय लिया गया।

थेलेसीमिया रोगियो के शरीर में लगातार रक्त चढाने से आयरन बहुत अधिक मात्रा में होता है। इसलिये इनके शरीर से आयरन निकालने के लिये लगातार दवाइयां दी जाती हैं। कांग्रेस कार्यकाल में जो दवाइयां रोगियों को उपलब्ध करवाई जा रही थी वो आयरन को कम करने में कारगर साबित नहीं हो रही थी। इनके स्थान पर उचित मानकता युक्त नई दवाइयां मंगवाने पर चर्चा कर डिमांड करने का निर्णय लिया गया। थेलेसीमिया रोगियों के शरीर से लगातार आयरन निकालने के लिये इंजेक्शन डेस्फेराल लगता है। इस इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर भी निर्णय लिया गया।

बैठक में डॉ. संगीता सक्सेना प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक मडिकल कोलेज कोटा, सुनील जैन अध्यक्ष थेलेसीमिया सोसायटी, डॉ. धर्मराज मीणा अधीक्षक एमबीएस चिकित्सालय, डॉ. मिनाक्षी शारदा आचार्य एवं विभागाध्यक्ष मेडीसीन विभाग, डॉ. सीपी मीणा वरिष्ठ आचार्य मेडिसीन एवं नोडल अधिकारी थेलेसीमिया, डॉ. अमृता मयंगर आचार्य एवं विभागाध्यक्ष शिशुरोग विभाग, डॉ. सुनील सोनी प्रभारी अधिकारी एमसीसीडब्ल्यू एमबीएस चिकित्सालय, डॉ. शैलेन्द्र वशिष्ठ सहायक आचार्य इम्यूहिमेटोलॉजी एण्ड ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग, डॉ. गोपी किशन शर्मा सह आचार्य शिशु रोग विभाग, डॉ. शिव सिंह मीणा वरिष्ठ विशेषज्ञ शिशु रोग विभाग उपस्थित रहे।