एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी-राधिका; देश-विदेश की हस्तियों ने यादगार बनाई शादी

0
58

मुंबई। Anant Ambani Radhika Merchant Marriage: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट परिणय सूत्र में बंध चुके हैं। देश-दुनिया की चर्चित हस्तियां शादी की शुभ घड़ी में मौजूद रहे। यादगार शादी समारोह के साक्षी बनने वाले दिग्गजों में उद्योग-राजनीति, फिल्म और खेल जगत के सितारे शामिल रहे। शादी का हर इंतजाम बेहद खास रहा।

अनंत और राधिका की शादी के मौके पर अंबानी परिवार की मेजबानी खास तौर पर सुर्खियों में रही। इसके अलावा मेहमान बनकर पहुंचे फिल्मी सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए। शादी में रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित सरीखे सितारे मस्ती में झूमते-नाचते दिखे। अनंत-राधिका की शादी में जमकर थिरकीं माधुरी दीक्षित। वही, अनन्या पांडे ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर अभिनेत्रियों के वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं।

शाहरूख खान और सलमान खान ने भी लगाए ठुमके। संगीत पर झूमते दिखे सितारों ने 12 जुलाई की शाम को अंबानी परिवार के साथ-साथ नई दंपती- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

अनंत और राधिका की शादी में माही यानी महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी भी चर्चा का केंद्र रही। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी इससे पहले आई तस्वीरों में पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दिखे थे।

नीता अंबानी ने किम किम कार्दशियन और क्लो कार्दशियन का शानदार वेलकम किया। दोनों भारतीय परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अनंत-राधिका की शादी में रेखा का जुदा अंदाज सभी को काफी पसंद आया। अभिनेत्री गोल्डन साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं।