NEET UG 2024 re-exam result: एनटीए ने रविवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नीट यूपी रि-एग्जाम का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। स्कोर कार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवार Exams.nta.ac.in/NEET पर विजिट कर अपना रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के जरिए ही नीट रि-एग्जाम स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
आपको बता दें कि 13 जून को सुप्रीम कोर्ट ने 1,563 उम्मीदवारों के लिए NEET परिणाम 2024 को रद्द करने का फैसला किया, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। दोबारा परीक्षा न देने वालों के लिए NEET UG 2024 के परिणाम ग्रेस अंकों को छोड़कर, मूल अंकों पर आधारित हैं।
28 जून को, एनटीए ने नीट यूजी री- एग्जाम के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। छात्रों को 29 जून 2024 तक आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की अनुमति दी गई थी।
रिजल्ट कैसे चेक कर सकेंगे
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर NEET-UG रि-एग्जाम 2024 रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। अब लॉग इन करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड डालना होगा।
- अब आप के सामने आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।
- भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए
NEET UG Re-Exam Result 2024 Link
काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से
नीट री एग्जाम रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। हालांकि ये सभी प्रक्रिया नीट को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन होगी। 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
NEET-UG 2024 री-एग्जाम की Answer Key
NTA ने कहा, ‘अभ्यर्थियों की तरफ से मिले चैलेंज को विशेषज्ञों द्वारा वेरिफाई किया गया और विशेषज्ञों द्वारा अंतिम रूप दी गई आंसर की के अनुसार रिजल्ट्स को फाइनल किया गया। री-टेस्ट की फाइनल आंसर की वेबसाइट (https://exams.nta.ac.in/NEET/) पर प्रकाशित कर दी गई है।’
NEET UG 2024 Final Answer Key डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ग्रेस मार्क्स पाने वाले 6 टॉपरों का क्या हुआ, जानिए
रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 स्टूडेंट्स में से जिन 813 ने री-टेस्ट दिया था, उनमें से किसी भी अभ्यर्थी को 720 में से 720 का परफेक्ट स्कोर नहीं मिला है। ऐसे में अब नीट 2024 के टॉपरों की संख्या 67 से घटकर 61 पर आ गई है। 1563 स्टूडेंट्स की लिस्ट में वे छह टॉपर भी थे जिन्हें 720 में से 720 अंक मिले थे। इनमें से 5 ने री-एग्जाम दिया था लेकिन किसी के भी इस बार 720 में से 720 अंक नहीं आए। हालांकि इन सबके स्कोर 680 से ऊपर हैं।