होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कोटा में आज

0
45

राजस्थान एवं कोटा के पर्यटन विकास पर होगा मंथन

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को प्रातः 10:30 बजे माहेश्वरी जलसा होटल छावनी चोराहे पर आयोजित की जाएगी।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान की कार्यकारिणी के सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक अशोक माहेश्वरी ने बताया कि सभा के उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर होगे । अध्यक्षता विधायक संदीप शर्मा करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि दी एसएसआई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द राम मित्तल एवं कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन होगें।

कार्यक्रम संयोजक अशोक माहेश्वरी ने बताया कि बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ,संरक्षक सुरेन्द्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, उपाध्यक्ष अनुराग गर्ग, सचिव शैलेश प्रधान, कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया, संयुक्त सचिव अंशुल सरावगी एवं कार्यकारिणी सदस्य राकेश चौधरी, भंवरलाल यादव, अमित गोयल, अंशुल ग्रोवर, क्षितिज शर्मा, बीएस गर्ग, अनिल शर्मा, देवेंद्र सिंह सहित जयपुर, जोधपुर, अजमेर, पुष्कर, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, भरतपुर सहित राज्य के अन्य कई क्षेत्रो के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

साथ ही हाडोती संभाग से कोटा, बूंदी, झालावाड़ एवं बांरा के होटल -रिसोर्ट व्यवसाई भी भाग ले रहे हैं। बैठक में कोटा संभाग के पर्यटन विकास पर गहनता से चिंतन एवं मंथन किया जाएगा। बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैठक को लेकर कोटा संभाग के समस्त होटल व्यवसाईयों में उत्साह है ।