सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आज, 33 जोड़े थामेंगे एक दूजे का हाथ

0
12

कोटा। श्री राम रघुनाथ गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट व इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में सर्वजातीय निशुल्क विवाह सम्मेलन रविवार को रीको सामुदायिक भवन इंद्रा विहार में होगा।

श्री राम रघुनाथ गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नवल किशोर गुप्ता ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला करेंगे। विशिष्ट अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी भी नव विवाहितों को आशीर्वाद देने पहुचेंगे।

गुप्ता ने कहा सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाने का उद्देश्य समाज में एकता और सद्भाव को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर नवल किशोर गुप्ता के साथ रेडक्रॉस के स्टेट सेक्रेट्री जगदीश जिंदल, निदेशक महेन्द्र शर्मा, आयोजन समिति सदस्य हरीश गर्ग, वेद प्रकाश गर्ग, लखन मीणा, गिरिराज गर्ग, सत्यनारायण गर्ग, सुरेश चंद शर्मा, प्रांजल गर्ग एवं चंद्रकांत खंडेलवाल उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया​ कि सुबह 10 बजे मंगल बेला के साथ विवाह की शहनाई गूंजेगी। आईएल मंदिर से बिंदोरी निकाली जाएगी। घोडों पर होकर सवार दुल्हे तोरण मारने इंद्र विहार विवाह स्थल पर पहंचेगे। जहां विप्र विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रो से सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न किया जाएगा। 33 जोडे एक साथ सामूहिक वर माला अपने-अपने जीवन साथी के गले मे डाल कर जीवन भर साथ निभाने का वादा करेंगे।

यह देंगे उपहार
गुप्ता ने बताया कि शुभकामनाओं के साथ जोडों को श्री राम रघुनाथ गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सोने का मंगलसूत्र, सोने की नाक की लोंग, चांदी की पायजेब व बिछिया, पंलग, गद्दा, बेडशीट, तकिया, कम्बल, अलमारी स्टील, स्टील बर्तन सेट, प्रेशर कुकर, गैस चूल्हा, स्टील बर्तन सेट, टोली बैग, कूलर,वर-वधु की पोशाक सहित गृहस्थी में काम आने वाली 21 वस्तएं भेंट की की जाएंगी।