शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 89.10 और निफ्टी 23.60 अंक चढ़े 

0
550

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बुधवार को ब्याज दरों में कटौती न करने के चलते शेयर बाजार में आई गिरावट गुरुवार को सुबह थमती दिखी है। सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 89.10 अंकों की तेजी के साथ 32,686 के स्तर पर है। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 23.60 अंकों की उछाल के साथ 10067.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले बुधवार को आरबीआई की मौद्रिक नीति में कोई बदलाव न होने से बाजार में निराशा देखी गई थी। दिन का कारोबार समाप्त होने तक 205.26 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 32,597 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 74.15 अंक टूटकर 10,044 के स्तर पर बंद हुआ था।

भले ही शुरुआती कारोबार में उछाल देखने को मिला है, लेकिन दिन के कारोबार में एक बार फिर से गिरावट का दौर आ सकता है। खासतौर पर बैंकिंग स्टॉक्स पर नजर रखनी होगी। आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में कटौती न किए जाने से बैंकिंग और फाइनांस कंपनियों के ट्रेड पर असर पड़ने की संभावना है।