4 जून को हुए नुकसान की भरपाई; सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर, निफ्टी 23250 के पार

0
24

मुंबई। Stock Market Closed: शुक्रवार को दलाल स्ट्रीट में बुल्स ने पूरी ताकत के साथ वापसी की जिससे सेंसेक्स लगभग 1,700 अंक बढ़कर 76,794.06 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी (50) 483 अंकों तक चढ़ा। दोनों सूचकांक 4 जून के सभी नुकसान को पाटने में कामयाब रहे।

ब्याज दर को अपरिवर्तित रखने के आरबीआई के फैसले के बाद बैंकिंग, वित्त, ऑटो और रियल एस्टेट जैसे दर-संवेदनशील क्षेत्रों में के शेयर 8% तक चढ़े। इस दौरान बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7.68 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 423.57 लाख करोड़ रुपये हो गया।

मोदी सरकार की वापसी और रिजर्व बैंक के फैसले का असर शेयर बाजार पर साफ देखने को मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 3 बजे के आसपास 1700 अंक से अधिक के उछाल के साथ ऑल टाइम हाई 76,795.31 पर पहुंच गया था।

बीएसई सेंसेक्स 1618.85 की बढ़त के साथ 76,693.36 के रिकॉर्ड हाई पर शुक्रवार को बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.05 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 23,290.15 पर बंद हुआ है।