कोटा। मंडल के वाणिज्य विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के दो माह अप्रैल एवं मई में टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 86,354 मामलों से 5.2 करोड़ रुपये अर्जित किये ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इसमें बिना टिकट के 33,105 मामले, अनुचित टिकट के 53,202 मामलें एवं 47 बिना बुक गये सामान के मामलें शामिल है।केवल मई माह में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट के 16,327 मामले, अनुचित टिकट के 31,130 मामलें एवं 16 बिना बुक गये सामान के मामले पकड़े गए, जिससे कोटा मंडल को कुल 2.7 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इससे कोटा रेल मंडल के आय में बढ़ोत्तरी हुई।