कोटा व्यापार महासंघ भीषण गर्मी से राहत के लिए करेगा शहर में छाया-पानी का इंतजाम

0
22

कोटा। कोटा शहर में चल रही भीषण गर्मी को लेकर मंगलवार को संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी, कोचिंग संस्थानों के संचालक डीसीएम, मंगलम सीमेंट मोडक, चंबल फर्टिलाइजर सहित कहीं संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने शहर मे वर्तमान में चल रही भीषण गर्मी एवं हीटवेव से आमजन को राहत दिलाने के लिए सभी संस्थाओं व अन्य संगठनों को आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए किसी भी प्रकार की कोई जनहानि ना हो और लोग बीमारियों से ग्रस्त ना हों इसके लिए सभी को संयुक्त रूप से प्रयास करके की आवश्यकता है।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया हमारी सभी सहयोगी संस्थाओं द्वारा इस दिशा में पूरे शहर के हर क्षेत्र के बाजारों, चौराहे पर वाटर कूलर की व्यवस्थाएं वर्षों से संचालित की जा रही हैं। वर्तमान में शहर में हो रही बिजली कटौती एवं पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं होने के चलते यह व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। अतः भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन बिजली की कटौती न होने दे। पानी की सप्लाई की व्यवस्था को भी सुचारू रूप से रखे।

उन्होंने कहा नयापुरा चौराहे पर नयापुरा चौराहा व्यापार संघ द्वारा दो वाटर कूलर पिछले कई वर्षो से नयापुरा चौराहे पर संचालित किए जा रहे थे। लेकिन वहां विकास कार्य के चलते उन वाटर कूलरों को हटा दिया गया। बार-बार आग्रह करने पर भी नगर निगम द्वारा अभी तक उनके लिए जगह निश्चित नहीं की गई है, जिससे सर्वाधिक आवाजाई वाले क्षेत्र नयापुरा चौराहे पर अभी पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। प्रशासन जगह उपलब्ध करा दे तो हमारी संस्था द्वारा वहां पर तुरंत वाटर कूलर लगा दिए जाएंगे।

साथ ही व्यापार महासंघ के पदाधिकारी ने बताया की सर्वाधिक आवाजाही वाले क्षेत्र जहां मजदूर इकट्ठे होते हैं। वहां पर छाछ, पानी, नींबू पानी की जरूरत के साथ साथ उस जगह पर टेंट एसोसिएशन द्वारा टेन्ट लगाकर छाया की व्यवस्था भी करवाई जाएगी। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने सभी संस्थाओं को आव्हान किया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए संस्थाए अपने-अपने क्षेत्र में ठंडे पानी के कैंपर व छाछ, नींबू पानी एवं छाया की व्यवस्था करें। ताकि आमजन और आने जाने वाले ग्राहकों को राहत मिल सके।

साथ ही उन्होंने सभी हॉस्टल व्यवसायियों एवं कोचिंग संस्थानों से भी आग्रह किया है कि वह कोचिंग विद्यार्थियों का पूरा ध्यान रखें। इस भीषण गर्मी में अगर कोचिंग के समय में कुछ परिवर्तन भी करना पड़े तो करें, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की गर्मी से परेशानी ना हो। उनके लिए छाया, पानी ,छाछ, नीबू पानी आदि की भी व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी कोचिंग संस्थानों को दोपहर 12 से 3 बजे तक कोचिंग क्लासेस नही चलाने का भी निर्णय लिया है।

इसी के तहत यू मार्केट व्यापार संघ कैनाल रोड के अध्यक्ष शाहिद मोहम्मद वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण राजानी, सचिव पुरुषोत्तम छाबड़िया ने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ के आह्वान पर हमारी संस्था द्वारा बुधवार से निरंतर प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शर्बत व ठंडे पानी वितरण आमजन के लिए किया जाएगा, जिसका शुभारंभ कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी द्वारा यू मार्केट व्यापार संघ कैनाल रोड गुमानपुरा क्षेत्र में किया जाएगा। संस्था द्वारा क्षेत्र में दो वाटर कूलर भी लगाये हुये हैं, जहां पर राहगीरों को ठंडा पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है ।