IPO Investment: इस हफ्ते खुलेंगे चार आईपीओ, निवेश से पहले जानिए डिटेल

0
39

नई दिल्ली। इस हफ्ते आईपीओ का मार्केट थोड़ा गुलजार रहने वाला है। 22 अप्रैल से शुरू होने वाले हफ्ते में मेनबोर्ड सेगमेंट में 1 और SME सेगमेंट में तीन आईपीओ खुल रहे हैं। आइए इनके इश्यू प्राइस और बाकी डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

JNK India IPO: यह आईपीओ 23 अप्रैल को खुलेगा और निवेशक इसे 25 अप्रैल तक सब्सक्राइब कर सकेंगे। प्राइस बैंड 395-415 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मकसद आईपीओ से 649.47 करोड़ रुपये जुटाना है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 36 शेयर है। अगर ऊपरी प्राइस बैंड यानी 415 रुपये के हिसाब से देखें, तो आपको आईपीओ में कम से कम 14,940 रुपये निवेश करना होगा। JNK India के शेयरों की लिस्टिंग 30 अप्रैल को हो सकती है।

Varyaa Creations IPO: यह पब्लिक इश्यू 22 अप्रैल को खुलेगा, जिसे 25 अप्रैल तक सब्सक्रइब किया जा सकता है। कंपनी आईपीओ से 20.10 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। प्राइस बैंड 150 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1,000 शेयर का है। मतलब कि आपको कम से कम डेढ़ लाख रुपये का निवेश करना होगा। Varyaa Creations की लिस्टिंग भी 30 अप्रैल को हो सकती है।

Shivam Chemicals IPO: शिवम केमिकल्स का आईपीओ 23 अप्रैल को खुलकर 25 अप्रैल को बंद होगा। कंपनी अपने पब्लिक इश्यू 20.18 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। प्राइस बैंड 44 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 3,000 शेयर का रहेगा यानी आपको कम से कम 1,32,000 रुपये का निवेश करना होगा। इसकी लिस्टिंग भी BSE SME पर 30 अप्रैल को होगी।

Emmforce Autotech IPO: इस कंपनी का आईपीओ 23 अप्रैल को खुलेगा और इसे 25 अप्रैल तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। Emmforce Autotech आईपीओ से 53.90 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। प्राइस बैंड 93-98 रुपये प्रति शेयर है। और लॉट साइज 1,200 शेयरों का रहेगा। मतलब कि इसमें निवेश करने के लिए अपर प्राइस बैंड के हिसाब से आपको कम से कम 1,17,600 रुपये लगाने होंगे।

22 अप्रैल को को बंद होगा VI FPO
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का FPO यानी फॉलोऑन पब्लिक ऑफरिंग 18 अप्रैल को खुला था और यह हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन यानी 22 अप्रैल को बंद होगा। प्राइस बैंड 10- 11 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1,298 शेयर है। हालांकि, अभी तक इसे ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है।